News portals-सबकी खबर (शिलाई )
चूड़ेश्वर सेवा सिमिति इकाई शिलाई ने उमण्डलधिकारी से मुलाकात कर कोविड केयर सेंटर बनाने की मांग रखी है इस दौरान सिमिति के दर्जनों सदस्य मौजूद रहे चूड़ेश्वर सेवा सिमिति अध्यक्ष सूरत चौहान, माह सचिव रमेश नेगी, कोषाध्यक्ष बलबीर शर्मा,
केंद्रीय कार्यकारणी सचिव ग्यार सिंह नेगी ने जानकारी देते हुए बताया की उपमंडल शिलाई प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रो में आता है इसलिए यहाँ समस्याओं के अंबार लगे है स्वस्थ्य सुविधाओं का उचित लाभ लेने के लिए क्षेत्र के लोगो को 150 से 200 किमी दूर स्वास्थ्य हायर सेंटर जाना होता है कोरोना संक्रमण की पाबन्दियों के बाबजूद क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को लेकर दहशत का माहौल है आये दिन दर्जनों व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण के लक्षण नजर आ रहे है कोरोना संक्रमण पोसिटिव व्यक्तियों का आंकड़ा निरन्तर बढ़ता जा रहा है
और शिलाई अस्पताल में केवल कागजी सुविधाएं स्थापित है इसलिए उपमंडलाधिकारी के समक्ष शिलाई में कोविड केयर सेंटर बनाने की मांग की गई है उम्मीद है कि प्रशाशनिक अधिकारियों सहित सरकार क्षेत्र की जवलन समस्याओं को प्राथमिकता देगी तथा लोगो के लिए शिलाई में कोविड केयर सेंटर की सुविधा उपलब्ध करवाएगी |
Recent Comments