News portals-सबकी खबर (सिरमौर)b
हिमाचल प्रदेश के धार्मिक स्थल चूड़धार की यात्रा 15 दिसंबर तक जारी रहेगी। ऐसा पहली बार होगा जब यात्रियों को दिसंबर माह में भी चूड़धार यात्रा का अवसर मिलेगा। चूड़धार का मौसम पिछले 16 दिनों से पूरी तरह साफ है, जिसके कारण अभी भी भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। आमतौर पर चूड़धार यात्रा पर शिमला प्रशासन की ओर से 30 नवंबर को रोक लग जाती है। इस बार मौसम साफ रहने और प्याशली (देवता का जागरण) के लिए भारी संख्या में चूड़धार पहुंच रहे श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए प्रशासन ने यात्रा की अवधि 15 दिसंबर तक बढ़ा दी है।बता दें कि चूड़धार में अब तक तीन बार हिमपात हो चुका है। जहां 25 सेंटीमीटर से अधिक बर्फबारी हो चुकी है। 9 नवंबर को पहला हिमपात हुआ था, जबकि 11 को दूसरा और 14 नवंबर को तीसरी बार हिमपात हुआ। 15 नवंबर के बाद चूड़धार में मौसम पूरी तरह से साफ है। हालांकि, सिरमौर प्रशासन ने यात्रा पर रोक लगाई है, फिर भी श्रद्धालुओं का चूड़धार पहुंचना लगातार जारी है। 15 दिसंबर के बाद मंदिर के पुजारी समेत मंदिर का पूरा स्टाफ अपने-अपने घर चला जाएगा। पुजारी व स्टाफ एक मई महीने में चूड़धार लौटेगें। इस बीच स्वामी कमलानंद गिरि चूड़धार स्थित स्वामी श्यामानंद आश्रम में मई तक अकेले ही रहेंगे।
Recent Comments