News portals-सबकी खबर (शिमला )
सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट डालने को लेकर चर्चित कांग्रेस नेता को आख़िरकार क्राइम ब्रांच सीआईडी शिमला ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर देश विरोधी और आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने के चलते यह गिरफ्तारी हुई है।
दरअसल पूर्व सीपीएस नीरज भारती के खिलाफ शिमला में एफआईआर दर्ज की गई थी। एडवोकेट नरेंद्र गुलेरिया ने एक शिकायत पत्र गुप्तचर विभाग को प्रेषित किया था, जिसमें आरोप लगाया कि नीरज भारत पुत्र चंद्र कुमार, निवासी ज्वाली, जिला कांगड़ा ने सोशल मीडिया में जो संदेश डाले हैं, उनके माध्यम से उन्होंने सरकार के खिलाफ घृणा, तिरस्कार, अवमानना, वैमनस्य आदि का दुष्प्रचार करके देश के नागरिकों में घृणा देशद्रोह को फैलाने की कोशिश की है।
नीरज भारत ने सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार कर आम जनता में आक्रोश एवं नाराजगी का माहौल पैदा किया है। शिमला में धारा 120 ए, 153ए, 504 और 505 के तहत मामला दर्ज किया था। 24.06.2020 को पुलिस स्टेशन क्राइम ब्रांच सीआईडी शिमला में 24 जून को नीरज भारती को जांच के लिए बुलाया गया था।
24 से 26 जून तक मामले के विभिन्न पहलूओं की जांच की गई। मामले में जांच के उद्देश्य से आज नीरज भारती को गिरफ्तार किया गया है। कल उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Recent Comments