News portals-सबकी खबर(संगड़ाह)
उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में रविवार को राम मंदिर जनजागरण रथ को नगर परिक्रमा की गई। इस दौरान विभिन्न हिंदू संगठनों के दो दर्जन के करीब बाइकर्स व कार्यकर्ताओं द्वारा कस्बे में बाइक रैली निकाली गई। बाद दोपहर एक बजे हेलीपैड से शुरू हुई बाइक रैली विश्रामगृह होकर बस अड्डा परिसर पहुंची, जिसके बाद रथ रेणुकाजी के लिए रवाना हुआ।
बाद दोपहर 2 बजे बस अड्डा बाजार में सैकड़ों श्रद्धालुओं द्वारा रथ में विराजमान रामलला के दर्शन किए गए। इस दौरान कईं श्रद्धालुओं द्वारा राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण राशि भी दी गई। रथयात्रा के संचालक दीपक भंडारी ने बताया कि, जिला सिरमौर के 100 के करीब गांव अथवा पंचायतों में अब तक राम मंदिर जन जागरण रथ पहुंच चुका है। इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तथा विश्व हिंदू परिषद आदि हिंदू संगठनों की स्थानीय इकाई से जुड़े दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। विभिन्न हिंदू संगठनों द्वारा रविवार को निकाली गई रैली के दौरान कईं कार्यकर्ता अथवा बाइकर्स बिना हेलमेट व मास्क के नजर आए। बाद दोपहर 1 बजे शुरू हुई उक्त रैली 2 बजे बस अड्डा बाजार पंहुची। इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा जय श्री राम राम व लला हम आएंगे, मंदिर बनाएंगे जैसे नारे लगाए गए। इस दौरान कई श्रद्धालुओं ने श्री राम दरबार के दर्शन किए। उक्त आयोजन के दौरान हेलमेट व मास्क संबंधी नियमों की अवहेलना होना चर्चा में रहा।
Recent Comments