News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
पांच विधानसभाओ का एकमात्र सिविल अस्पताल भाजपा के राम राज्य सरकार में अव्यस्था में है । जहाँ पर रोजाना दूरदराज से 700 से 800 के करीब लोग अपना इलाज कराने आते है वहाँ पर गरीब बीमार लोगो को सविधाएँ नही मिल पा रही है । इन दिनों सिविल अस्पताल की हालत बहुत अव्यवस्था में जिसका खामियाजा आम आदमी को भुगतना पड़ता है ।ऐसा पांवटा सविल अस्पताल में अव्यवस्था का आलम यह है कि 3 सर्जन डॉक्टर होते हुए भी अस्पताल में ऑपरेशन नहीं हो रहे हैं । बताया गया कि एनेस्थीसिया डॉक्टर के आते ही ब्लड बैंक का फ्रिज खराब हो गया है ।
गौरतलब हो कि सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में सर्जन केवल पर्चियों पर दवाएं लिखने तक सिमट कर रह गए हैं। पिछले लंबे समय से किसी तरह के कोई भी ऑपरेशन नहीं किए जा रहे हैं । कारण बताया जा रहा था कि एनेस्थीसिया डॉक्टर नहीं है ! लेकिन अब एनेस्थीसिया डॉक्टर ने एक सप्ताह से ज्वाइन कर लिया है लेकिन अब तक ऑपरेशन थिएटर में एनेस्थीसिया का रूटीन सामान भी अस्पताल मुहय्या नहीं हो पा रहा है। उक्त अस्पताल में अव्यवस्था के चलते गर्भवती महिलाओं और आंख नाक कान (ईएनटी) के ऑपरेशन शुरू नहीं किए जा सके हैं ।
जानकारी के अनुसार इससे पहले 3 माह तक एक एनेस्थीसिया डॉक्टर रह कर यहाँ की व्यवस्था के चलते अपनी ट्रांसफर करा कर जा चुके हैं। 3 सर्जन जीरो ऑपरेशनबता दें कि इस वक्त पांवटा सिविल अस्पताल में ईएनटी, स्त्री रोग विशेषज्ञ व आई सर्जन सहित 3 डॉक्टर सर्जन के तौर पर कार्य कर रहे हैं लेकिन अब एनेस्थीसिया डॉक्टर के पहुंचते ही सामने आया है कि ब्लड़ बैंक का फ्रिज जो की नया खरीदा गया था वह 6 माह से खराब पडा़ है।अब एक बार फिर सारी व्यवस्था होने के बावजूद स्वास्थ्य अधिकारियों की लापरवाही कहें या ओपरेशन न करने के बहाने अब भी गरीब लोगों को ऑपरेशन की सुविधा से वंचित होना पड़ रहा है। उधर स्थानीय विधायक सुखराम चौधरी की दिलचस्पी केवल सिविल अस्पताल में रोगी कल्याण समिति की एक दुकान को प्राइवेट हाथों में देने तक सिमट कर रह गई है। विधायक साहब रोगी कल्याण समिति के विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किए जाते हैं लेकिन उनकी इंटरफेरेंस के कारण सीधे-सीधे गरीब लोगों को महंगी दवाई खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। ऐसे में एक बार फिर गिरती स्वास्थ्य सेवाओं का खामियाजा दूर-दराज से आने वाले गरीब तबके के लोगों को उठाना पड़ रहा है।
इस बारे में एस एम ओ डॉ संजीव सहगल ने बताया कि एनेस्थीसिया के डॉक्टर ने ज्वाइन कर लिया है जल्दी ही ऑपरेशन शुरू करवा दिए जाएंगे । उन्होंने बताया कि ब्लड बैंक का फ्रिज खराब हो गया है जल्दी ही उसे बदलवा दिया जाएगा और ब्लड बैंक को दोबारा शुरू किया जाएगा ।
Recent Comments