https://fb.watch/jPIBOrPcdT/?mibextid=yeseh4
News portals-सबकी खबर (पावटा साहिब) जिला सिरमौर की विकास खण्ड पांवटा के अंतर्गत ग्राम पंचायत क्लाथा-भड़ाणा में विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे है। विकास की दृष्टि से पंचायत मॉडल रूप में उभर रही है। यहां पंचायत प्रधान देवराज नेगी के दो वर्षों के कार्यकाल के अंदर सार्वजनिक रास्ते, स्कूल प्रांगण, खेल मैदान, सुरक्षा दीवारे, सिंचाई कुहल, नदी तटीयकर्ण सहित गांव की गलियां बनाकर विकासात्मक आयाम स्थापित किए है। पंचायत में हुए विकास कार्यों की सरहाना पंचायत ही नही बल्कि पूरे प्रदेश में हो रही है ।
पंचायत वासियों की माने तो पंचायत प्रधान देवराज नेगी विकास पुरुष के रूप में पंचायत वासियों को एक मॉडल मिले है। जब से देवराज नेगी पंचायत प्रधान बने है। तब से पंचायत को विकास की नई दिशा मिली है। पंचायत के अंदर लोगों को रोजगार के अवसर मिल रहे है। विकासात्मक कार्यों से पंचायत के अंदर हर वर्ग के लोग संतुष्ट नजर आ रहे। राजकीय माध्यमिक विद्यालय किलोड़ में स्कूली बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित अन्य कार्यक्रमों के लिए स्टेज बनाकर समर्पित किया है। स्कूल प्रांगण में लॉकिंगटायल्स लगाकर सुंदर बनाया गया है। स्कूल का खेल मैदान बनाकर उसमें सुरक्षा दीवारों से सुरक्षित किया गया है। पंचायत प्रधान पंचायत को पर्यटन स्थल के तर्ज पर उभार रहे है। किसानों, बागवानों के लिए सिंचाई योजना का रोडमेप उनके पास तैयार है। जिसे जल्द ही पंचायत वासियों के लिए धरातल पर उतारा जाएगा। पंचायत के अंदर कई बड़े प्रोजेक्ट पर कार्य किया जा रहा है। मनरेगा, पंद्रवा वित्तयोग सहित दर्जन से अधिक निधियों से विकास्त्मक कार्य किए जा रहे है। तथा पांच वर्षों के अंदर सम्पूर्ण पंचायत को विकास की दृष्टि से मॉडल पंचायत बनाने का लक्ष्य तय किया गया है।
उल्लेखनीय है कि देवराज नेगी गांव भड़ाणा के रहने वाले है। और वर्तमान में क्लाथा-भड़ाणा पंचायत के प्रधान होने के साथ प्रधान परिषद पांवटा साहिब के अध्यक्ष पद को भी संभाल रहे है । विकास खंड पावटा साहिब के दुर्गम क्षेत्र आंजभोज की लगभग 14 गांव में विकासपुरुष के नाम से विख्यात है। तथा जिला के अंदर इन्हे कर्मठ समाजसेवी के नाम से जाने जाते है। असहाय, गरीब तबके के लोगों की सहायता करने में अधिक रुचि रखते है।
देवरारज नंगी की माने तो बताते है कि पंचायत के लोगों द्वारा जब उन्हें चुनकर पंचायत प्रधान के रूप में भेजा गया तो उसके बाद पंचायत के प्रत्येक लोगों की समस्या का समाधान करना उनकी पहली प्राथमिकता रहती है। पंचायत का अभूतपूर्व विकास करना उनका लक्ष्य है। और अपने लक्ष्य पर वह निरंतर आगे बढ़ रहे है। पांच सालों में पंचायत प्रधान होने के नाते हिमाचल के अंदर क्लाथा-भड़ाणा पंचायत को प्रदेश में मॉडल पंचायत बनाकर स्थापित करेंगे। पंचायत के अंदर पर्यटन के लिए नए आयाम स्थापित किए जाएंगे, जिससे भविष्य में जहां युवाओं को घरद्वार रोजगार अवसर प्रधान होंगे, वही पंचायत को सुन्दर और साफसुधरा बनाया जाएगा।
Recent Comments