News portals-सबकी खबर (शिमला )
प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी के बाद शनिवार से मौसम साफ हो गया है। राजधानी शिमला व आसपास भागों में सुबह से धूप खिली हुई है। इससे लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली है। मौसम विभाग केंद्र शिमला की ओर से जारी ताजा बुलेटिन के अनुसार प्रदेश के मैदानी भागों में आठ फरवरी तक मौसम साफ रहने के आसार हैं।
जबकि मध्य व उच्च पर्वतीय एक-दो स्थानों में बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है। इसके बाद नौ फरवरी को प्रदेश के कई भागों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान कुफरी में 60.0, चौपाल 46.0, बिजही 35.0, शिमला 33.0, जंजैहली मंडी 20.0, डलहौली 15.2, खदराला व शिलारू 15.0, भरमौर 12.0, कसौली 10.0, मनाली 8.0, निचार 7.5 और कंडाघाट में 5.8 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई। टिंडर 35.5, झंडूता 30.3, बंजार 28.6, सोलन 24.8, नाहन 24.1, अर्की 22.0, गोहर 19.4, पंडोह 17.5, करसोग 16.3, रोहड़ू 16.0, पांवटा साहिब 16.6, भुंतर 15.2 और बिलासपुर में 15.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
Recent Comments