News portals – सबकी खबर ( कुल्लू )
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के मनाली में सेरी नाला में बादल फट गया। जिससे ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ गया। बादल फटने की खबर से लोग रातभर सो नहीं पाए। अफरा-तफरी का माहौल रहा। जानकारी के अनुसार, रात करीब तीन बजे कुल्लू के मनाली स्थित पलचान के सेरी नाला में बादल फट गया। बादल फटने से देखते ही देखते ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ गया है।
पूरी उझी घाटी में बाढ़ से अफरा तफरी मची रही। इस घटना में जान माल का कोई नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन गांव सोलंग को जोड़ने वाला अस्थाई लकड़ी का पुल नदी में बह गया। मनाली के एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने इसकी पुष्टि की है। इसके अलावा लाहौल के तेलिंग नाला में भी बाढ़ आने से घाटी का जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है।
Recent Comments