News portals-सबकी खबर (कुल्लू )
प्रदेश के कुल्लू में बादल फटने से होम स्टे, कैंपिंग साइट बह गई। इस घटना में पांच लोग लापता हैं। बादल फटने से आई बाढ़ में 12 घोड़े और एक पैदल पुल भी बहा गया। लेकिन बादल फटने से ठीक पहले एक फोन कॉल ने सैकड़ों लोगों की जान बचाई है। पार्वती घाटी के अति दुर्गम गांव गहर से चोज गांव के एक व्यक्ति को बुधवार सुबह करीब 5:15 बजे फोन आया। बताया कि गांव के पीछे की पहाड़ी में तूफान जैसी आवाज आ रही है।
भारी बारिश हो रही है। लगता है कि बादल फटा है। सभी लोग घरों से निकल सुरक्षित जगह पर जाएं। इसके बाद बादल फटने की सूचना पूरे गांव में फैल गई। लोगों और सैलानियों को शोर मचाकर और सीटियां बजाकर उठाया गया। पूरे गांव में अफरातफरी मच गई। सभी होटलों, होम स्टे तथा चोज नाले और पार्वती नदी के किनारे लगी कैंपिंग साइटों को सूचना दी गई।
इसके बाद गांव के लोग और सैलानी सुरक्षित जगह की ओर भागे, लेकिन चार लोग भयानक मंजर में लापता हो गए। वे यहां रोजी-रोटी कमाने आए थे। छलाल पंचायत के प्रधान चुनी लाल ने कहा कि अधिकतर चोजवासी गहर गांव से यहां बसे हैं। एक फोन कॉल ने सैकड़ों लोगों की जान बचाई है।
Recent Comments