News Portals -सबकी खबर ( पालमपुर )
पालमपुर व साथ लगते क्षेत्रों के साथ जिला कांगड़ा के बहुत से स्थानों पर मंगलवार के बाद बुधवार को भी मूसलाधार बारिश हुई। दोपहर के समय हुई जोरदार बारिश से जनजीवन भी प्रभावित हुआ, खासकर स्कूलों से लौट रहे बच्चों और उनके अभिभावकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कांगड़ा और चंबा जिला में आने वाले दिनों में अभी बारिश से राहत मिलने की संभावना नहीं है ऐसे में लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। कृषि विवि के सस्य विज्ञान विभाग ने जिला कांगड़ा में 14 जुलाई को 30 एमएम, 15 को 24 एमएम, 16 को 15 एमएम और 17 को दस एमएम बारिश की आशंका जताई है।
हालांकि इस दौरान जिला के तापमान में कोई अधिक बदलाव के आसार नहीं है। विभाग के अनुसार जिला का अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 से 24 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है। बारिश और धूप के चलते लोग उमस भरी गर्मी से जूझ रहे हैं। जिला चंबा में 14 को 41 एमएम, 15 को 15 एमएम, 16 को 15 एमएम और 17 को आठ एमएम बारिश की आशंका जताई है। इस दौरान चंबा का अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 से 24 डिग्री रहेगा। (एचडीएम)
Recent Comments