News portals – सबकी खबर( कुल्लू )
कुल्लू जिला में मणिकर्ण के समीप चोंज गांव में बादल फटने के बाद से लापता हुए चार लोगों का अभी तक पता नहीं लग पाया है। सात दिनों से राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लापता लोगों को ढूंढने का प्रयास कर रही हैं, लेकिन किसी का कोई पता नहीं चल पा रहा है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के अनुसार लापता लोगों में सुंदरनगर से रोहित, राजस्थान से कपिल, कांगड़ा से राहुल चौधरी और बंजार से अर्जुन है। हिमाचल प्रदेश में मानसून सीजन शुरू होते ही सडक़ दुर्घटनाओं का दौर शुरू हो गया है। बुधवार को प्रदेश में सडक़ हादसों के कारण फिर से पांच लोगों को मौत का शिकार होना पड़ा है। इनमें से तीन मौतें लाहुल-स्पीति, एक शिमला और एक हमीरपुर जिला में हुई है
इन मौतों के साथ प्रदेश में मानसून के कारण हुई दुर्घटनाओं में मरने वालों का आंकड़ा 76 पहुंच गया है। वहीं, 88 लोग घायल हुए हैं, जबकि चार लोग अभी भी लापता है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को प्रदेश में सात सडक़ें, छह ट्रांसफार्मर और तीन वाटर सप्लाई की स्कीमें बंद है। मानसून के कारण हिमाचल प्रदेश को अब कुल 165 करोड़ रुपए के नुकसान का आंकलन किया गया है। उधर, 158 करोड़ रुपए का नुकसान अकेले पीडब्ल्यूडी को हुआ है। प्रदेश में बुधवार को गोहर में 73.0, सुंदरनगर में 40.4, शिमला में 36.5 व मंडी में 25.6 एमएम बारिश दर्ज की गई है।
Recent Comments