Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

April 25, 2025

कोरोना से निपटने को सीएम जयराम ने जारी किए निर्देश, बैठक बुलाई |

News portals-सबकी खबर (शिमला) 

 कोरोना पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अधिकारियों को अलर्ट कर दिया है। बुधवार को समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीएम ने कहा कि केंद्रीय सरकार से कोरोना वायरस से संबंधित जो भी दिशा-निर्देश समय-समय पर आ रहे हैं, सरकार उनका शत-प्रतिशत रूप से अनुपालन कर रही है। स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में राज्य व जिला स्तर पर नोडल अधिकारी चयनित कर दिए गए है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मकलोडगंज में स्वास्थ्य निगरानी चौकी बना दी है। सभी जिला अस्पतालों आईजीएमसी और टीएमसी में आइसोलेशन वार्ड स्थापित कर दिए गए हैं।

इसमें संदिग्ध मामलों की निगरानी कर उनकी जांच की जा रही है। बाहरी देशों से आने वाले व्यक्तियों के लिए इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए गए है। ये व्यक्ति प्रदेश में आते ही स्वास्थ्य विभाग की 24 घंटे हेल्थ हेल्पलाइन 104 पर संपर्क कर सकते हैं। प्रदेश में तीन 108 एंबुलेंस को कोरोना वायरस से संक्रमित व संदिग्ध मामलों की आवाजाही के लिए तैयार किया गया है। यह एंबुलेंस पीपीई किट, एन95 मास्क व अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं से लैस है। सभी अस्पतालों में पीपीई किट व एन95 मास्क उपलब्ध है। सस्पैक्टिड केस की जांच का प्रावधान प्रदेश के आईजीएमसी शिमला व टीएमसी में उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि अभी तक एक आईजीएमसी शिमला व दो टांडा में आए संदिग्ध मामलों की जांच के नमूने दिल्ली भेज दिए गए हैं। अभी तक प्रदेश में किसी भी व्यक्ति को कोरोना वायरस से संक्रमण की पुष्टि नहीं की गई है।

सतर्क रहे विभाग

मुख्यमंत्री ने विभाग की तैयारियों पर संतोष प्रकट किया है और सतर्क रहने के निर्देश दिए है। उन्होंने प्रदेश की जनता से आग्रह किया कि कोरोना वायरस से घबराने की आवश्यकता नहीं है और अनुरोध किया कि विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए जा रहे परामर्श एवं दिशा-निर्देशों का पालन करें। इस बैठक में मुख्य सचिव अनिल खाची, अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आरडी धीमान, प्रधान सचिव (मुख्यमंत्री) संजय कुंडू, सचिव (आईपीआर) रजनीश, स्वास्थ्य विभाग से मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं, निदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान और अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।

इन पर भी रहेगी नज़र

मुख्यमंत्री ने कहा कि दस फरवरी, 2020 के बाद चीन के अलावा कोविड-19 प्रभावित 12 देशों का दौरा करने वाले उन लोगों की भी स्वास्थ्य जांच होगी, जिनमें कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं।

दिन भर फोन

शिमला – प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के हेल्पलाइन नंबर-104 पर दनादन फोन बजते रहे, जिसमें सबसे ज्यादा फोन तो उन मरीजों के आए, जिन्हें सीज़नल बुखार हुआ है और वे कोरोना के बारे में जानकारी लेने में फोन करने में जुटे थे।

Read Previous

पहले चर्चा के मुद्दे पर निकला विपक्ष, फिर सीएम के जवाब पर जताई नाराजगी |

Read Next

परिवहन मजदूर संघ ने सरकार से किया आग्रह, मांगें मनवाने को गरजे कर्मी |

Most Popular

error: Content is protected !!