News portals -सबकी खबर ( शिमला )
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को राजधानी शिमला के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव का शुभारंभ किया। वे सुबह 11 बजे डीडीयू अस्पताल आए। इसके बाद हेल्थ एजूकेटर को मौके पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों ने बूस्टर डोज लगाई।कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर 75 दिनों तक निशुल्क बूस्टर डोज की सुविधा दी जा रही है।
यह अभियान 30 सितंबर 2022 तक चलेगा। इसमें 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर मुफ्त बूस्टर डोज डोज लगाई जानी है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान सीएम जयराम ने कहा कि देश मे 200 करोड़ लोगों को कोविड वैक्सीन लगी है इसके लिए पीएम मोदी को उन्होंने बधाई दी है। किनौर में बादल फटने की घटना पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि इस पर जानकारी ली जा रही है।
Recent Comments