News portals -सबकी खबर (नौहराधार) हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध आराध्य देव शिरगुल महाराज की तपोस्थली चूड़धार में शनिवार को दोपहर बाद बर्फबारी हुई। वहीं नौहराधार व हरिपुरधार में भी दोपहर बाद बर्फबारी शुरू हुई। यह इस सीजन का तीसरा हिमपात हुआ। चूड़धार में करीब आधा फुट ताजा हिमपात हुआ है, जबकि नौहराधार में दो ईंच बर्फ दर्ज की गई। बर्फ से नौहराधार समेत साथ लगती पहाडिय़ां सफेद रंग से सज गई। नौहराधार, चूड़धार की चोटी में शनिवार सुबह की शुरुआत धूप खिलने से हुई, मगर दोपहर बाद अचानक बादलों ने डेरा जमाया व एकाएक बर्फ गिरनी शुरू हुई| शनिवार दोपहर बाद मौसम ने ऐसी करवट बदली कि सीधा हिमपात शुरू हुआ वहीं कई स्थानों पर हल्की ओलावृष्टि भी हुई। चूड़धार में बर्फबारी के चलते अधिक मध्यम ऊंचाइयों वाले स्थानों पर तापमान में कानौहराधार, हरिपुरधार व जिला की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार में बर्फ गिरने के चलते चूड़धार का तापमान माइनस तीन डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जबकि अधिकतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं नौहराधार, हरिपुरधार का न्यूनतम तापमान माइनस एक डिग्री, जबकि अधिकतम तापमान छह डिग्री सेल्सियम दर्ज किया गया है। शनिवार दोपहर बाद ठंडी शीतलहर व आसमान में बादलों ने डेरा जमाए रखा जिससे ठंड बढ़ गई है। इस वर्ष मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में न के बराबर बर्फबारी हुई है। जबकि आजकल नौहराधार व हरिपुरधार की पहाडिय़ां बर्फ से लकदक रहती थी। बुद्धिजीवियों के अनुसार ऐसा मौसम कई दशकों बाद देखने को मिल रहा है। बुजुर्गों का कहना है कि हमें भी याद नहीं है कि इतने लंबे समय तक सूखा रहा है। इनका कहना है कि चूड़धार में इस समय 12 से 20 फुट तक बर्फ जमी रहती थी, मगर इस बार चूड़धार में भी ताजा व पिछली जमी बर्फ मात्र दो से तीन फुट जमी है। चूड़धार में पुजारी संदीप शास्त्री ने बताया कि उन्हें चूड़धार में 25 वर्ष हो चुके हैं। ऐसा 25 वर्षों में पहली बार देखने को मिल रहा है कि फरवरी माह में भी दो से तीन फुट तक बर्फ जमी पड़ी है।
Recent Comments