News portals-सबकी खबर (नाहन)
प्रदेश के जिला सिरमौर में मेडिकल कॉलेज नाहन में उपचाराधीन मरीज के भोजन में कीड़े निकलने के मामले में कॉलेज प्रबंधन एक्शन मोड में आ गया है। कॉलेज प्रबंधन ने इस मामले में कमेटी गठित की है जो जांच करके रिपोर्ट वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक को सौंपेगी। इसके बाद मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।मेडिकल कॉलेज के उपचिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुनील कक्कड़ के नेतृत्व में जांच कमेटी का गठन किया गया है। इसमें पोषण सलाहकार कनुप्रिया, वार्ड मैट्रन, वार्ड सिस्टर को शामिल किया गया है।यह टीम वार्ड में उपचाराधीन मरीज, वार्ड में कार्यरत स्टाफ और मेस कर्मियों से पूछताछ कर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।बताया गया है कि गत रविवार को मेडिकल कॉलेज के ऑर्थो वार्ड में उपचाराधीन मरीजों को मेस की ओर से परोसे गए दोपहर के भोजन में सोयाबीन न्यूट्री के भीतर कीड़े पाए गए। मरीज के तीमारदार सुनील ने इसकी शिकायत ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी और चिकित्सक से की थी। वहीं, अस्पताल प्रबंधन ने भी शिकायत मिलने के बाद इस मामले में जांच शुरू कर दी है।मेडिकल कॉलेज के उपचिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुनील कक्कड़ ने बताया कि भोजन में कीड़े पाए जाने के मामले में कॉलेज प्रबंधन की ओर से जांच कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी में पोषण सलाहकार और वार्ड मैट्रन को शामिल किया गया है। जांच कमेटी जल्द ही छानबीन करके रिपोर्ट वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक को सौंपेगी।
Recent Comments