तीन साल से पूरा नहीं हुआ लंबित समुदायिक भवन का निर्माण कार्य
News portals-सबकी खबर (संगड़ाह )
विकास खंड संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली शिवपुर पंचायत के गांव भुएरी में विगत तीन साल से लंबित समुदायिक भवन का निर्माण कार्य पूरा न होने की शिकायत स्थानीय ग्रामीणों द्वारा एसडीएम को सौंपी गई।
शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय में दिए गए शिकायत पत्र की प्रति जारी करते हुए वार्ड सदस्य रण सिंह, महिला मंडल प्रधान किरण देवी, बबीता व मीरा देवी ने यहां जारी बयान में कहा कि, भुएरी गांव में बन रहे उक्त सामुदायिक भवन के लिए सरकार द्वारा तय समय पर ढ़ाई लाख का बजट जारी किया गया था |
जिसमें से पंचायत द्वारा आधा काम भी न किए जाने के बावजूद करीब डेढ़ लाख की राशि खर्चे में दिखाई गई है। उन्होंने कहा कि, पंचायत द्वारा डेढ़ लाख खर्च किए जाने के बावजूद पिछले काफी समय से काम बंद रखा गया है। ग्रामीणों द्वारा शुक्रवार को ही इस बारे मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज करवाई जा चुकी है तथा सीए कार्यालय से शिकायत को आगामी कार्यवाही के लिए बीडीओ संगड़ाह को भेजा गया है। पंचायत सचिव बृजमोहन तथा प्रधान कंठी राम ने बताया कि, उक सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य अभी जारी है तथा जल्द इस काम को पूरा किए जाने के प्रयास किए जाएंगे। खंड विकास अधिकारी संगड़ाह केडी कश्यप ने कहा कि, उक्त सामुदायिक भवन की शिकायत पर नियमानुसार छानबीन व कार्रवाई की जाएगी।
Recent Comments