News portals-सबकी खबर (कफोटा) राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर सोमवार को एनजीटी के आदेश अनुसार जिला उपायुक्त के द्वारा उपमंडल कफोटा के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर अवैध डंपिंग, रिस्टोर पानी , कुहल सहित नदी नालों का सतौन से टिम्बी तक का सभी चिन्हित जगहों पर टीम द्वारा निरीक्षण किया गया । निरीक्षण टीम में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से एसडीओ, एसडीएम कफोटा की ओर से नायाब तहसीलदार ओमप्रकाश ठाकुर , आईपीएच विभाग से एसडीओ वीरेन्द्र शर्मा , वन विभाग से रेंजर अनुज ठाकुर ,पॉल्यूशन विभाग, सहित अन्य वीभग भी मौजूद रहे । वही एनजीटी में मुख्य ओटीसी एंव पर्यावरण प्रेमी और समाज सेवी नाथूराम राम की मौजूदगी में सतोंन से लेकर टिम्बी तक के आने वाली नदी नालों और अवैध डंपिंग यार्डों का निरीक्षण किया गया जिसमें लोगों ने अपनी उपजाऊ जमीन की क्षतिग्रस्त कुहल ,क्षतिग्रस्त पीने का पानी, और अवैध डंपिंग से होने वाली समस्याओं को मौके पर पहुच टीम के समक्ष रखा गया ।क्षेत्रीय लोगों की माने तो क्षैत्र में कार्य कर रही कंपनियों का कार्य घटिया है। यहां सतोंन से लेकर टिम्बी तक कंपनियों ने सरेआम नियमों को ताक पर रखकर पहाड़ों पर ब्लास्टिंग की है। और नदी, नालों सहित लोगों की घासनीयों में जबरदस्ती करके मलबे के ढेर लगा दिए है। पहाड़ों पर मार्ग में आने वाले सभी पेयजल सोर्स को बंद कर दिया गया है। क्षेत्र की हरी भरी वनस्पति को भारी नुकसान पहुंचाया गया है। हजारों बीघा उपजाऊ भूमि पर मार्ग का मलबा फेंका गया है। बावजूद उसके HN707 की हालत दयनीय बनी हुई है।
क्षेत्रीय लोगों की माने तो NH707 मार्ग मामले में राजमार्ग प्राधिकरण का हिमाचल में शीर्ष नेतृत्व भ्रष्टाचार में कंपनियों के साथ लिप्त है। प्राधिकरण के प्रशासनिक अमला द्वारा करोड़ो रुपए की कमीशन टेबल के नीचे से ली गई है। जिसके चलते कंपनिया कार्य में लिपापोथी कर रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि निजी कंपनियों के कर्मचारियों ने मार्ग की खस्ता हालत की हुई है। और पहाड़ों पर लगातार प्लास्टिंग और अंडर कटिंग कर रहे है। नदी, नालों को मलबे से बंद कर दिया गया है। जिसको लेकर उन्होंने निरीक्षण पहुंची टीम को अवगत करवा दिया गया है । उन्होंने स्थानीय प्रशासन और निरीक्षण करने पहुंची टीम से जल्द समस्या का समाधान का आग्रह किया है अन्यथा लोग स्थानीय प्रशासन व राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण सहित कंपनी के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे ।