Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 25, 2024

NH-707 पर विभागीय लापरवाही के चलते कार्य कर रही कम्पनियां बेलगाम, सम्बन्धित विभाग की नाक तले सरेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही

News portas-सबकी खबर (शिलाई )

“मर्ज बढ़ता गया, ज्यों ज्यों दवा की”, मामला राष्ट्रीय राजमार्ग 707 का है जहां पर विभागीय लापरवाही के चलते कार्य कर रही कम्पनियां बेलगाम हो गई है तथा निजी, वन परिक्षेत्र भूमि के अतिरिक्त नदी, नालों में सरेआम हजारों ट्रक मलबा डाल रही है मलबा फेकने का खेल सम्बन्धित विभाग की नाक तले चल रहा है सरेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है, और कार्यवाही करने वाले अधिकारी कुम्भकर्णी नींद सोए हुए है।

जानकारी के मुताबिक श्रीक्यारी से गुम्मा के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर है कंपनी डंपिग साइड से बाहर निजी, वन परिक्षेत्र भूमि पर मलबा डम्प कर रही है जो मलबा सीधा टोंस नदी में जा रहा है मिनस के समीप धत्रवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी ने लगभग 5 हजार ट्रक से अधिक मलबा वन परिक्षेत्र भूमि को माध्यम बनाकर टोंस नदी में डाल दिया है यह क्रम लगातार जारी है। क्षेत्रीय लोगो में हीरा सिंह, कल्याण सिंह, तपेन्द्र सिंह, ध्यान सिंह, रूप राम, होशयार सिंह, केवल राम, दिप चंद की माने तो राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर जब से सड़क कटिंग कार्य शुरू हुआ है तबसे कोई अधिकारी मौका का निरीक्षण करने नही पहुँचा है धत्रवाल कंस्ट्रक्शन कम्पनी अपनी मनमानी कर रही है, निजी, सरकारी भूमि के अलावा नालो व नदियों में मलबा फेंका जा रहा है जिससे कई जगह पेयजल सोर्स बन्द हो गए है, पेयजल लाइने क्षतिग्रस्त हो रही है एक माहं बाद बरसात आनी है इसलिए भूमि कटाव का डर सता रहा है, कम्पनी व अधिकारियों की भर्ष्टाचार में मिलीभगत होने के कारण कम्पनी पर कार्यवाही नही हो रही है। देखरेख कर रहे विभाग को कई बार शिकायते की गई है बावजूद उसके मर्ज बढ़ता ही जा रहा है।

आश्चर्य इस बात से हो रहा है कि मीडिया पहले ही मामले को प्रमुखता से उठा चुका है लेकिन अधिकारियों की चुप्पी व मौका पर न पहुँचना जहां सवाल खड़े कर रहा है वही भर्ष्टाचार में लिप्त होने की अटकलें लगाई जा रही है। यदि विभागीय अधिकारियों से सम्पर्क करने की कोशिशें की जाती है तो फोन ब्लैकलिस्ट किये जा रहे है, विकास के बहाने भर्ष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है, इससे भी नकारा नही जा सकता है। जनता के करोड़ो रूपये सरकार सड़क पर खर्च कर रही है जिसमे पर्यावरण, वनस्पति, वातावरण, पेयजल स्त्रोत, सरकारी व निजी भूमि सहित नदी, नालों को सुरक्षित रखने के लिए बजट का प्रावधान तो रखा ही है साथ ही उलंघन करने वाली कम्पनी के खिलाफ कार्यवाही करने के सख्त कानून बनाए है। लेकिन यहाँ रक्षक ही भक्षक नजर आ रहै है जिससे क्षेत्र में विकास के नाम पर विनाश हो रहा है।

शिलाई वन परिक्षेत्र अधिकारी विद्या सागर ने मामले पर बताया कि सड़क पर कार्य कर रही कम्पनी ने वन परिक्षेत्र के माध्यम से टोंस नदी में हजारों ट्रक मलबा फेंका है इसकी सूचना उन्हें मिली है इसलिए कम्पनी का चालान किया जाएगा साथ ही विभागीय कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग 707 का कार्य करवा रहे विभागीय अधिशासी अभियंता विवेक पांचाल बताते है कम्पनियां जिस तरह कार्य कर रही है वह सही है हम कार्यवाही करने में असमर्थ है इसलिए मौका का निरीक्षण नही कर सकते। धत्रवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी के मैंनेजर नरेंद्र धत्रवाल ने मामले पर बताया कि वह अब वन परिक्षेत्र व नदी में मलबा डालना बन्द कर रहे है तथा निर्धारित डंपिंग जॉन में मलबा डम्प करेंगे।

Read Previous

39113 राशन कार्ड धारकों को प्रति व्यक्ति निशुल्क दिया जा रहा 5 किलो अनाज

Read Next

शहीद शेर सिंह की पूण्यतिथि पर अर्पित किए श्रद्धासुमन

error: Content is protected !!