News portals-सबकी खबे (संगड़ाह )
उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत चल रही चूना खदानों पर हो रहे अवैज्ञानिक खनन से पर्यावरण को लगातार खतरा पैदा हो रहा है। इस संदर्भ में मंडोली निवासी जोगिंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने क्षेत्र में चला रहे चूना खदान मालिकों पर अवैज्ञानिक तरीके से खनन करने के आरोप लगाए।
शिकायत नंबर जारी करते हुए यहां जारी बयान में उन्होंने कहा कि, चूना खनन से केवल आधा दर्जन खान मालिक अथवा उद्योगपति मोटी कमाई कर रहे हैं, जबकि छलनी हो रहे पहाड़ व प्रदूषण से क्षेत्र के हजारों लोगों व पशुओं के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। खनन कार्य से उड़ रही धूल जहां एक और लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल रही है, वहीं पर यह धूल पशु चारे पर बैठने के कारण उससे आए दिन पशु बीमार हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि, 33केवी सबस्टेशन संगड़ाह के साथ मौजूद गुप्ता माइन मंडोली से निकल रहे ट्रक व यहां होने वाली ब्लास्टिंग से माध्यमिक विद्यालय मंडोली के छात्रों व अध्यापकों की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है तथा पढ़ाई भी बाधित हो रही है।
खान मालिकों से स्कूल के ऊपर से निकल रहे माइनिंग रोड पर हर रोज पानी का छिड़काव करने की कई बार अपील की गई, मगर उनके कान पर जूं तक नहीं रेंगती है। उन्होंने खान मालिकों तथा विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि, यदि ऐसे ही नियमो की अवहेलना हुई, तो कड़े कदम उठाए जाएंगे। संबंधित माइनिंग गार्ड लाल सिंह ने बताया कि, वह मंडोली माइन का दौरा कर चुके हैं तथा खान मालिक को स्कूल के साथ निकलने वाले रोड पर नियमानुसार पानी का छिड़काव करने को कहा जा चुका हैं। उन्होंने कहा कि, संबंधित नियमों अवहेलना करने वाले खान मालिकों के खिलाफ विभाग द्वारा नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाती है।
Recent Comments