News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
शिक्षा खंड संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली प्राथमिक पाठशाला बाउनल मे सोमवार बाद दोपहर कोई भी टीचर न होने की शिकायत रामलाल नामक स्थानीय ग्रामिण द्वारा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर की गई। शिकायतकर्ता के अनुसार सोमवार बाद दोपहर यहां तैनात शिक्षक संगड़ाह बाजार में घूम रहे थे, जिसकी फोटो व वीडिओ वह एक संबधित अधिकारी को भेज चुके हैं। प्राथमिक खंड शिक्षा अधिकारी संगड़ाह जोगिंद्र सिंह पुंडीर ने कहा कि, सोमवार सांय करीब सवा 4 बजे बाऊनल के जेबीटी शिक्षक आरटीआई संबंधी डाक लेकर उनके दफ्तर आए थे।
उन्होने कहा कि, प्राथमिक शिक्षा उपनिदेशक को इस बारे फोन पर जवाब दिया जा चुका है। प्राथमिक शिक्षक कृष्ण चंद शर्मा ने कहा कि, वह सोमवार बाद दोपहर अढ़ाई बजे सीएचटी की अनुमति से स्कूल से डाक लेकर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय संगड़ाह के लिए निकले थे। उन्होंने कहा की, प्राथमिक विद्यालय बाउनल मे कार्यरत एक अन्य अध्यापिका इन दिनो मेटेर्निटी छुट्टी पर है, इसलिए वहां अन्य कोई शिक्षक नही था। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक सिरमौर गुरजीवन सिंह ने कहा कि, इस बारे खंड शिक्षा अधिकारी संगड़ाह से जवाब मांगा है।
Recent Comments