न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर(संगड़ाह)
जहां एक तरफ प्रदेश सरकार माइन में बेरोजगार को रोजगार देने की बात करते है व नियमित रूप से नियमों का पालन करने के आदेश है वही जिला सिरमौर संगड़ाह के अंतर्गत वाले गांव भड़वाना में चल रही संत माइन पर खुलेआम नियमों की अवहेलना होने की शिकायत स्थानीय ग्रामीण रामानंद द्वारा डीएसपी संगड़ाह को सौंपी गई। उपमंडलीय पुलिस अधिकारी कार्यालय में बुधवार को सौंपे गए उक्त शिकायत पत्र की प्रति उन्होंने उपायुक्त सिरमौर को भी भेजी है। शिकायतकर्ता ने बयान में कहा कि, उक्त माइन में बतौर मुंशी काम करने तथा जमीन का हिस्सेदार होने के चलते हांलांकि उन्हें 11 हजार रूपए प्रति माह का मानदेय भी दिया जा रहा है, मगर बाहरी राज्य के खनन व्यवसायियों द्वारा जंगल तबाह किया जाना उन्हें मंजूर नहीं।
शिकायतकर्ता के अनुसार विभाग अथवा सरकार द्वारा सन्त माइन को केवल यहां करीब एक दशक पहले से पड़े पत्थर उठाने की परमिशन दी गई है, मगर यहां हर रोज भारी ब्लास्टिंग की जा रही है। उन्होंने बाहरी राज्य के खनन व्यवसायियों द्वारा ट्रक के नीचे कुचलने की धमकी देने के आरोप भी शिकायत में लगाए। बता दे कि इससे पूर्व प्रर्यावरण प्रेमी बबलू चौहान द्वारा भी उन्हें अवैध खनन करने वाले बाहरी राज्य के लोगों द्वारा घमकियां दिए जाने की शिकायत संबंधित अधिकारियों, जिला प्रशासन तथा सूबे मुख्यमंत्री को भेजी जा चुकी है।
बबलू चौहान के अनुसार उपमंडल संगड़ाह की छः खदानों पर हो रहे अवैध व अवैज्ञानिक खनन से साथ लगते गांव के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है तथा कुछ बच्चे विभिन्न बिमारियों की चपेट में आ रहे हैं। उधर संत माइन के संचालकों में शामिल रविंद्र यादव तथा बड़ग माइन के इंजीनियर डीके सिन्हा के अनुसार बुधवार को डीएसपी को शिकायत करने वाले रामानंद का मानसिक संतुलन सही नहीं है तथा उन्हें चुना खदान वाली जमीन में हिस्सेदारी के हर माह निर्धारित राशि दी जाती है।
उन्होंने कहा कि, संगड़ाह की चूना खदानों पर नियमानुसार काम हो रहा है। डीएसपी संगड़ाह अनिल धौलटा ने कहा कि, रामानंद की शिकायत पर अनुसार कार्यवाही की जाएगी।
Recent Comments