News portals -सबकी खबर (संगड़ाह) सोलन डिपो की राजगढ़-संगड़ाह-रेणुकाजी बस के मंगलवार के बाद बुधवार को भी तय रूट पर न जाने की शिकायत जिला सिरमौर दिव्यांगता समीक्षा समिति सदस्य सुरेंद्र सिंह ने परिवहन विभाग देख रहे उपमुख्यमंत्री को भेजी। उन्होंने कहा कि, बुधवार को 40 के करीब यात्रियों को ड्राईवर कंडक्टर ने रेणुकाजी से 26 किलोमीटर पहले संगडाह में ही उतार दिया और बाद दोपहर 12 से सांय 3 बजे तक यहीं घूमने फिरने के बाद राजगढ़ लौट गए। इससे पूर्व कल बुधवार को भी उक्त बस संगड़ाह से आगे नहीं गई और परिचालक के अनुसार ओवरलोडेड अथवा 95 यात्री होने के चलते वह मंगलवार को भी लेट हो गए थे इसलिए बस आगे नहीं गई। इसके अलावा उपमंडल संगड़ाह में चलने वाली सोलन डीपो की संगड़ाह-पालर-राजगढ़ बस भी दो माह से 10 किलोमीटर पहले पालर तक ही आ रही है। निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक सोलन ने कहा कि, राजगढ़-संगड़ाह-रेणुकाजी बस लेट हो गई थी, जबकि रात को संगड़ाह रूकने वाली बस में सवारियां कम होने के चलते यह पालर तक ही जा रही है। सुरेन्द्र सिंह ने जिला दिव्यांगता समीक्षा समिति सिरमौर की आगामी बैठक में यह मुद्दा उपायुक्त के समक्ष उठाने की भी बात कही।
Recent Comments