News portals-सबकी खबर (संगड़ाह )
प्लास्टिक के डिस्पोजल गिलास का चालान काटे जाने के बावजूद डीएससी संगड़ाह द्वारा गाड़ी को करीब 3 घंटे रोके जाने की शिकायत सामान लेकर आ रहे विनय कुमार नामक शख्स ने एसपी सिरमौर से की। विनय कुमार ने बताया कि, शाम गुरुवार शाम करीब सवा 8 बजे डीएसपी द्वारा बोरली के समीप गाड़ी रोककर तलाशी ली गई और इसमें शादी के लिए लाए गए राशन के साथ-साथ प्लास्टिक के गिलास भी थे।
हरियाणा से लाए गए इस सामान का बिल भी उनके पास था। प्लास्टिक के डिस्पोजल गिलास चालान किए जाने के बाद डीएसपी द्वारा रात करीब साढ़े 10 बजे तक गाड़ी को थाने मे रोका गया और जुर्माना राशी जमा करवाने के बाद पिक-अप छोड़ने पर रहे। शिकायतकर्ता के अनुसार डीएसपी ने मौके पर ही चालक से डीएल व आरसी ले लिए थे तथा उन्होने मौके का एक वीडियो भी बनाया है। रात करीब साढ़े 10 बजे विनय कुमार ने पुलिस अधीक्षक सिरमौर से फोन पर उक्त मामले की शिकायत की तथा उन्हें व्हाट्सएप पर संबंधित दस्तावेज व वीडियो भी भेजे।
एसपी ओमपति जम्वाल के निर्देशों के बाद कार्यवाहक थाना प्रभारी संगड़ाह ने रात करीब सवा 11 बजे गाड़ी को छोड़ा तथा उसके बाद वह अपने गांव पालर के लिए निकले। विनय कुमार ने कहा कि, इससे पहले वह कईं बार डीएसपी अथवा एसडीपीओ से उनके पास 10 हजार रूपए न होने तथा चालान का बाद मे भुक्तान करने का आग्रह करते रहे मगर वह न माने। उधर डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने कहा कि, दरअसल प्लास्टिक की सामग्री लेकर आ रहे शख्स तथा पिक-अप चालक द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस तथा आरसी न दिए जाने के चलते उन्होंने गाड़ी को कब्जे मे लेकर थाने मे खड़ा किया।
डीएसपी ने कहा कि, जिला प्रशासन द्वारा आज से स्वच्छ सिरमौर अभियान चलाया गया है, जिसके तहत वह सोशल मीडिया पर भी लोगों प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की अपील कर रहे हैं। उन्होंने क्षेत्र के सभी दुकानदारों से भी प्लास्टिक सामग्री न बेचने तथा आम लोगों से भी शादी व अन्य समारोह में प्लास्टिक के गिलास व प्लेट आदि का इस्तेमाल न करने की अपील की। उन्होने कहा कि, गुरुवार रात पिक-अप से 2 किलो 800 ग्राम प्लास्टिक मिलने के लिए 10 हजार का चालन किया गया तथा चालक द्वारा लाइसेंस व आरसी न दिए जाने तक गाड़ी को कब्जे मे रखा गया।
Recent Comments