Newsportals-सबकी खबर(संगड़ाह)
उपमंडल संगड़ाह से आसपास के गांवों के लिए चलने वाली परिवहन निगम की लोकल बस के चालक परिचालक के गुरुवार रात्रि गंतव्य से दस किलोमीटर पहले रात्रि ठहराव के चलते चार गांवों के यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। सर्दी के मौसम में कड़ाके की ठंड में रात नौ बजे तक बस के इंतजार में खड़े रहे गांव कशलोग, जनोली, शियाघाटी व भावण आदि के यात्रियों ने चालक परिचालक पर टिकरी गांव में मेहमाननवाजी करने अथवा निर्धारित रूट पर न जाने के आरोप लगाते हुए इसकी लिखित शिकायत शुक्रवार को उपायुक्त सिरमौर तथा एचआरटीसी के आरएम नाहन को भेजी। इसकी प्रति एसडीएम संगड़ाह को भी जारी की गई।
स्थानीय लोग मंगल सिंह, सुरेंद्र, नरेश, लायक राम, गोपाल, सुरजन सिंह, विमला देवी, गुमान सिंह व जसवंत सिंह आदि यात्रियों ने शिकायत की प्रति जारी करते हुए यहां जारी बयान ने कहा कि, इससे पहले भी कई बार परिवहन निगम के चालक परिचालक निर्धारित रूट पर नहीं गए, जिसके चलते अंतिम स्टेशन कशलोग व आसपास के गांवों के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। शिकायत में ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि,गौरतलब हो कि टिकरी संपर्क मार्ग पर संगड़ाह से मात्र एक किलोमीटर आगे जाने के बाद ही बस का टायर पंचर हो गया था, जिसके बाद चालक मेहमान नवाजी के चक्कर में बस को तीन किलोमीटर आगे गांव टिकरी ले गया, जहां टायर बदलने के उपकरण मिलना संभव नहीं थे।
शिकायतकर्ताओं ने कहा कि, नियमानुसार कोई भी बस जैक व पन्ना जैसे टायर बदलने के उपकरण के बिना रूट पर नहीं निकलती तथा एचआरटीसी के चालक-परिचालक कईं बार अपने परिचितों के घर मेहमान नवाजी करने के लिए ऐसे बहाने करते हैं। शिकायतकर्ताओं ने कहा कि, चालक-परिचालक ने टिकरी गांव में जिस व्यक्ति के घर मेहमाननवाजी की उसने फोन करके शिकायत न करने की बात भी कही तथा बाद में उनके समर्थन में एक पत्र भी लिखवाया। गुरुवार सांय करीब दो घंटे तक इंतजार के बाद जहां कुछ यात्री निजी गाड़ी हायर कर घर पंहुचे, वहीं कुछ को संगड़ाह में ही रुकना पड़ा। उधर गांव टिकरी के दो दर्जन के करीब लोगों तथा पंचायत उपप्रधान ने चालक परिचालक का पक्ष लेते हुए उनके समर्थन में एचआरटीसी के आरएम नाहन को पत्र भेजा। उक्त पत्र में ग्रामीणों ने कहा कि, बस में टायर बदलने के उपकरण नहीं थे जिसके चलते उन्होंने चालक परिचालक को अपने घर में खाना खिलाया। लोकल बस के चालक व परिचालक ने बताया कि, दरअसल उक्त बस में टायर बदलने के लिए जैक व पन्ना जैसे उपकरण नहीं थे तथा उन्होंने शाम ही इस बारे क्षेत्रीय प्रबंधक को सूचना दे दी थी।
Recent Comments