Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 16, 2024

संगड़ाह में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन।

News portals-सबकी खबर(संगड़ाह)

उपमंडल संघड़ाह में आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला समापन शनिवार को हुआ राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला के दौरान गीतों, नाटकों, प्रदर्शनी रैली व विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यमों से मोदी सरकार 2.0 की सौ दिन की उपलब्धियों तथा योजनाओं की जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम के समापन समारोह में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त अल्ट्रामैरॉथन सुनील शर्मा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। केंद्र सरकार की बेटी बचाओ व जल ही जीवन जैसी योजनाओं के लिए चैरिटी रन कर चुके धावक सुनील शर्मा ने सरकारी योजनाओं की सौ फीसदी कामयाबी के लिए जनसहयोग की आवश्यकता जताई।

कार्यक्रम के दौरान पहले दिन जहां छात्रों द्वारा रैली निकालकर संगड़ाह को प्लास्टिक मुक्त व साफ-सुथरा बनाने की अपील की गई, वहीं दूसरे दिन बेबी शो का आयोजन किया गया। डिग्री कॉलेज परिसर में तीन दिन चली प्रदर्शनियों के माध्यम से मोदी सरकार 2.0 की 100 दिनों की उपलब्धियों तथा देशहित में लिए गए साहसिक निर्णयों की जानकारी दी गई। इस दौरान मंत्रालय के अलावा महिला कल्याण विभाग, उद्यान विभाग, कृषि विभाग तथा स्थानीय बैंकों द्वारा भी प्रदर्शनियां लगाई गई।

नीतिका सुर संगम के कलाकारों द्वारा उद्याटन व समापन समारोह में सिरमौरी नाटियों व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बेटी बचाओ तथा सरकार की विभिन्न योजनाओं संबंधी संदेश दिया गया। समापन समारोह में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं तथा धारा 370 हटाने, ट्रिपल तलाक व नए वाहन अधिनियम आदि साहसिक निर्णयों पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क प्रसारण मंत्रालय चंडीगढ़ ब्यूरो की सहायक निदेशक सपना के अलावा संगड़ाह महाविद्यालय के प्राचार्य, स्थानीय तहसील कल्याण अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, एडीओ, उद्यान विकास अधिकारी, राष्ट्रीय स्तर के दिव्यांग धावक विरेन्द्र सिंह तथा स्थानीय बैंकों के शाखा प्रबंधक आदि गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को समापन समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा प्रस्तुत किया गया। तीन दिवसीय इस कार्यशाला का शुभारंभ उपमंडलाधिकारी संगड़ाह राहुल कुमार द्वारा किया गया था।

Read Previous

नशा कर वाहन दौड़ाने वाले 32 नशेड़ियों को मिली न्यायालय परिसर में खड़े रहने की सजा ।

Read Next

जहरीली शराब मामले में देहरादून पुलिस ने दबोचा मुख्य आरोपी/… देहरादून में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की हुई थी मौत,

error: Content is protected !!