News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल प्रदेश में कोरोना से हालत बेकाबू होते जा रहे हैं। शिमला, मंडी में तो संक्रमण इस कदर घर-घर फैल गया है कि कहीं से कभी भी, कोई भी पॉजिटिव सामने आ जा रहा है। शिमला और मंडी में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज हैं, जबकि मौतों के मामलों में भी शिमला नंबर एक पर चला हुआ है।
बुधवार को प्रदेश भर में कोरोना से 13 मौतें हुई हैं, जिनमें सबसे ज्यादा शिमला जिला में ही हुई हैं। शिमला के मल्याणा में 75 साल की महिला ने दम तोड़ा है। रामपुर में 78 साल के बुजुर्ग और रामपुर के ही ननखड़ी में 54 साल के कानूनगो (पुरुष) की मौत हुई है। वहीं नेरचौक में मंडी के कछेड़ा के 80 साल के बुजुर्ग, कुल्लू के पलचान के 68 साल के पुरुष और हमीरपुर के वार्ड-3 के 47 साल के पुरुष की मौत हुई है।
इसके अलावा कांगड़ा जिला में भी कोरोना ने तीन लोगों की जान ली है। इसके साथ प्रदेश में कोविड से होने वाली मौतों की कुल संख्या 575 तक पहुंच गई है। उधर, बुधवार को कोविड संक्रमण के 837 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 194 मामले शिमला जिला में सामने आए हैं।
इसके अलावा मंडी में 161, कांगड़ा में 139, सोलन में 104, कुल्लू में 89, बिलासपुर में 41, हमीरपुर में 37, चंबा में 29, किन्नौर में 19, सिरमौर तथा ऊना में 12-12 मामले सामने आए हैं। इन नए मामलों के बाद प्रदेश में कोरोना पीडि़तों की कुल संख्या अब 36566 तक पहुंच गई है।
Recent Comments