कांग्रेस झूठ का सहारा लेकर लोगो को करते रहे गुमराह।
News portals-सबकी ख़बर(शिलाई
शिलाई विधानसभा क्षेत्र के टिम्बी में जनमंच में में खाने को लेकर कांग्रेस द्वारा मचाए जा रहा शोर निराधार है। जनमंच में झाग वाले खाने की वजह, पहली बार प्रशासन की प्रतिक्रिया सामने आई है।
कंडाघाट प्रयोगशाला की रिपोर्ट के हवाले से खुलासा किया है कि राजमाह को ज्यादा देर भिगोने की वजह से उसमें लेक्टिक एसिड की मात्रा अधिक हो गई थी।
खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेब तोमर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी विकास कम करती है और हल्ला ज्यादा करती है। टिम्बी जनमंच को लेकर कांग्रेस पार्टी के विधायक व नेता हल्ला कर रहे हैं वह बिल्कुल निराधार है।
कांग्रेस वाले शिलाई के विकास को हजम नही कर पा रहे हैं और धरना प्रदर्शन करने के लिए उररू हो रही है।
शिलाई में पिछले 2 साल में जयराम ठाकुर के नेतृत्व में शिलाई का विकास हो रहा है कांग्रेस उससे बोखला गई है और ओछी राजनीति में उतर आई है। लोकसभा में करारी हार से शिलाई में कांग्रेस की जमीन खिसक रही है। बलदेब तोमर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जो 20 फरवरी को धरना प्रदर्शन कर रही है वह जनमंच को लेकर नही है बल्कि अधिकारियो के ऊपर दबाव बनाने को लेकर है। जनमंच में खाने की रिपोर्ट आ गई है फिर भी कांग्रेस के नेता अधिकारियों के ऊपर दबाव बना रहे है जो बिल्कुल गलत हैं। तोमर ने अधिकारियो को किसी के दबाव में न आकर कम करने की सलाह दी है। बलदेब तोमर ने कहा कि रिपोर्ड के अनुसार दाल में लेक्टोबेसीलस बैक्टीरिया की वजह से एसिड उत्पान्न हो गया था जो दही में भी पाया जाता है।
यही वजह थी कि दाल के स्वाद में बदलाव आया। उन्होंने कहा कि लोगो ने जनमंच में 4-5 सब्जी बनी थी जिसे लोगो ने खूब खाया और उस दौरान विधायक शिलाई व शिलाई कांग्रेस के नेता भी उपस्थित थे। बाद में जनमंच की शिकायते कर रहे है जो सरासर गलत है।
मण्डल अध्यक्ष सूरत चौहान, महामंत्री कमलेश पुंडीर व मीडिया प्रभारी कुलदीप शर्मा ने जारी प्रेस को बयान में कहा कि जनमंच में खाना खाने से कोई भी व्यक्ति बीमार नही हुवा है। शिलाई अस्पताल में डायरिया, आंत्रशोध व फूड प्वॉयजनिंग का कोई भी मामला नहीं आया है। इससे यह साबित होता है कि खाना, खाने योग्य था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूट का सहारा लेकर लोगो को गुमराह कर रही है, पर लोग इनकी मंशा को समझ गए हैं ओर इसका जबाब 2022 में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को देगी।
Recent Comments