News portals सबकी खबर (पांवटा साहिब)
पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी ने प्रचार अभियान में पूरी ताकत झोंक दी है। गुरुवार को कांग्रेस प्रत्याशी किरनेश जंग ने अपने जनसंपर्क अभियान की शुरुआत गोजर अडायन में भगवान भोले शंकर के मंदिर में शीश नवाकर की। उन्होंने प्रचार अभियान को धार देते हुए गोजर अडायन के हर घर पर दस्तक दी और कांग्रेस की गारंटियों के बारे में अवगत करवाया। इस मौके पर किरनेश जंग ने लोगों को डोर-टू-डोर अभियान के दौरान पांवटा साहिब के विकास में पिछड़ जाने के कारणों को गिनाते हुए विस्तार से बताया कि आज पांवटा साहिब भारी बिजली कटौती का सामना कर रहा है न खेत को पानी है न पीने को पानी है पांवटा के किसान वर्ग को दौहरी मार पड़ रही है। उन्हें खाद, बीज और डीजल तथा दवाइयां बेहद महंगी खरीदनी पड़ रही हैं। वहीं बीमारी से चौपट हुई उनकी फसलों की सुध लेने वाला कोई नहीं है।आज किसान का अदरक और धान बुरी तरह बीमारी की चपेट में हैं। कांग्रेस की सरकार आने पर कोई भी फसल अगर खराब होती है तो उन्हें उचित मुआवजा दिया जाएगा। बिजली कटौती को दूर करने के लिए जहां जरूरी होगा वहां नई बिजली की लाइन उपलब्ध करवाई जाएगी। हमारा वादा है पांवटा साहिब में कांग्रेस की सरकार आने के बाद लोगों को नियमित बिजली का सुख मिलेगा।कांग्रेस प्रत्याशी किरनेश जंग ने डोर-टू-डोर अभियान के दौरान लोगों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि पांवटा गुरु की नगरी है। यहां ऐतिहासिक गुरुद्वारा है और पर्यटन के लिहाज से कई सुंदर स्थल भी मौजूद हैं, लेकिन भाजपा सरकार और ऊर्जा मंत्री पर्यटन को बढ़ावा देने के मामले में बुरी तरह फेल साबित हुए हैं। उन्होंने कहा कि ऊर्जा मंत्री का क्षेत्र अघोषित बिजली कटौती की चपेट में हमेशा आता रहा है, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे लोगों को नियमित और सुचारू बिजली मिलेगी यह हमारा संकल्प है। यह हैरत की बात है कि महंगाई जैसे मुद्दे पर एक वक्त छाती पीटने वाली भाजपा विपक्ष में रहते हुए जिस तरीके से 450 रुपए के सिलेंडर को बेहद महंगा बताकर धरने प्रदर्शन करती थी वह आज उसी सिलेंडर की कीमत 1150 रुपए आम जनता से वसूल रही है।यह महंगाई भाजपा और उसके प्रतिनिधियों को नजर नहीं आती। इसका नतीजा 12 नवंबर को जब लोग भ्रष्टाचार से छुटकारा पाने के लिए, बेरोजगारी से छुटकारा पाने के लिए, कुशासन से निजात पाने के लिए प्रयोग करेंगे और आठ दिसंबर को जब भाजपा का सूपड़ा साफ होगा तब भाजपा को अहसास होगा।गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी इस वक्त जमीनी स्तर पर चुनाव को आर-पार की लड़ाई की तरह लड़ रही है। कांग्रेस पार्टी के सभी फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन पांवटा विधानसभा के हर कौने में हर क्षेत्र में चुनाव प्रचार में दिन-रात जुटे हुए हैं। एनएसयूआई के अनेकों जत्थे प्रचार प्रसार के विभिन्न कामों में अपनी अहम और सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। इसी प्रकार युवा कांग्रेस ने भी सिरमौरी ताल से लेकर बहराल तक टोका नगला से लेकर यमुनाघाट तक बांगरण चौक से लेकर नघेता तक अपना मोर्चा संभाले हुए हैं। महिला कांग्रेस ने भी प्रचार अभियान में अपनी सक्रियता की मेहनत को पसीने के साथ झोंक दिया है। महिला कांग्रेस न केवल पांवटा शहरी क्षेत्र में दिन-रात डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान चलाए हुए है, बल्कि महिला कांग्रेस के विभिन्न गु्रप आंजभौज, नवादा सहित विधानसभा क्षेत्र के सभी हिस्सों में पूरी सक्रियता के साथ अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। कांग्रेस के फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन्स कांग्रेस समर्थकों का सहयोग लेते हुए प्रचार प्रसार के सभी साधनों को साथ लेकर कांग्रेस की जीत भारी मतों से सुनिश्चित करने में लगे हुए हैं।
Recent Comments