News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
पांवटा साहिब में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सदस्य द्वारा किसानों की धान फसल के दामों को लेकर एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक किरनेश जंग चौधरी वह कांग्रेस के मंडल अध्यक्ष अश्विनी शर्मा कांग्रेस के नेता हरप्रीत सिंह द्वारा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर एसडीएम एलआर वर्मा के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन भी सौंपा। ब्लॉक कांग्रेस ने ज्ञापन में कहा कि सिरमौर के किसानों के धान की फसल हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा खरीदने का कोई कार्य न किया गया तथा पांवटा साहिब के विधायक एवं ऊर्जा मंत्री द्वारा किसानों को अपनी फसल हरियाणा में बेचने के लिए सलाह दी गई, जिसमें उनके साथ डीसी सिरमौर द्वारा भी हरियाणा में फसल बेचने की सलाह दी गई।
जिस पर मजबूर किसानों ने भारी दिक्कतों का सामना करते हुए किसी तरह से अपनी फसल हरियाणा में जाकर बेची, किंतु आप को बड़े दुख के साथ बताना पड़ रहा हैकि फसल की कीमत जो हरियाणा भेजी गई, वह आज तक किसानों को नहीं मिली है इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस के पांवटा ने राज्यपाल से निवेदन किया कि हरियाणा सरकार किसानों की फसल का पैसा शीघ्र अदा करने के लिए सरकार को जरूरी दिशा-निर्देश दें। इस दौरान पूर्व विधायक किरनेश जंग ने कहा कि पांवटा में किसान आजकल गेहूं की फसल बीज रहे हंै, किंतु पांवटा साहिब में हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जो गेहूं का बीज उपलब्ध कराया जा रहा है |
उसकी गुणवत्ता निम्न स्तर की है तथा खाद व बीज किसानों को उपलब्ध नहीं हो रहा है। इससे अन्नदाता को काफी नुकसान हो रहा है। किसान भाई लगातार चिंता में डूबे हुए है। उन्होंने राज्यपाल से इस बारे में सरकार को दिशा-निर्देश देने की अपील की। इस मौके पर राजिंदर शर्मा, मजदूर नेता प्रदीप चौहान, संगत सिंह, अवतार सिंह तारी, ममता चौहान, कविता शर्मा, गीता राम ठाकुर, बसीम मलिक, गुमान सिंह, शिव कुमार शर्मा, रविंद्र सिंह खुराना, रायचंद, रमेश शर्मा व सुभाष शर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Recent Comments