News portals -सबकी खबर (शिलाई) भाजपा किसान मोर्चा जिला महामंत्री सिरमौर चन्द्रमोहन ठाकुर ने प्रेस नोट जारी किया और कांग्रेस पार्टी के नेता कसौली के विधायक, जिनको शिमला संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया है उन से सवाल पूछा है कि आपका और आपके परिवार का राजनीतिक जीवन मे काफी समय रहा है जिसमे की आपके पिता 6 बार सांसद चुनकर भेजे थे सिरमौर की जनता ने उनका साथ दिया था उनका इस जिला सिरमौर के लिए क्या योगदान रहा और कौन कौन से विकास के कार्य उन्होंने अपने कार्यकाल में किये वो भी जनता के बीच मे जरूर सांझा करे जब वो सिरमौर के प्रवास पर आएंगे। 1980 से 1998 तक स्वर्गीय केडी सुल्तानपूरी लोकसभा के सांसद रहे मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि उन्होंने 1967 से चली आ रही हाटी के जनजातीय मुद्दे के विषय पर कितनी बार वो केंद्रीय नेतृत्व मिले या यापन दिया हो तो हमे बताए। उनके पिता का योगदान हाटी के विषय पर शून्य रहा। आगे बयान में उन्होंने कहा कि विनोद सुल्तान पूरी ने एक बार भी आवाज नही उठायी जब सुखु सरकार हाटी की फ़ाइल को दबाकर बैठ गयी थी । सिरमौर के युवाओं का भविष्य इस कांग्रेस ने अंधकार में धकेलने का काम किया है आज उन युवाओं का समय भी आ गया है वो युवा भी लोकतांत्रिक तरीके से अपने मत का प्रयोग करके बदला जरूर लेंगे। आगे तंज कसते हुए जिला महामंत्री ने कहां कि कांग्रेस की सुखु सरकार से किसान बागवान महिला युवा सब परेशान हो चुके हैं । कांग्रेस ने सभी को ठगने का काम किया है । दूसरी तरफ भाजपा ने ऐसे व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया है जिन्होंने जिला सिरमौर के लिए बहुत सारी सौगाते दिलवाई है । गिरिपार की सबसे बड़ी लड़ाई हाटी को जनजातीय करवाने में अपना सहयोग दिया । लोकसभा , राज्यसभा से बिल को पास करवा कर राष्ट्रपति से हस्ताक्षर करवा कर बिल को कानूनी रूप देकर हिमाचल सरकार को भिजवाया।
Recent Comments