News portals- सबकी खबर (शिमला)
महासु जिला अध्यक्ष अजय श्याम ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को अपनी ही पार्टी पर विश्वास नहीं। उन्होंने कहा कि चौपाल के पूर्व विधायक सुभाष मगंलेट को अपनी ही पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव के लिए करवाए जा रहे सर्वे पर विश्वास नहीं, तो प्रदेश की जनता कांग्रेस की दस गांरटियों पर कैसे विश्वास करे । अजय श्याम ने कहा कांग्रेस पार्टी की हालात मुख्यावहीन परिवार जैसी हो गई है और कांग्रेस डूबता हुआ जहाज है जिससे कि बारी-बारी सभी निकल रहे हैं , अपने ही कार्यकर्ताओं और लीडर को अपने ही पार्टी की कार्यप्रणाली पर विश्वास नहीं ।
महासु जिला के अध्यक्ष ने कहा पिछले दिनों कांग्रेस के वरिष्ट नेता रामलाल ठाकुर ने प्रैस कांफ्रेस बुला कर रो पड़े और अपना दुख बयान करा उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। कांग्रेस के नेता झूठे वादों, झूठे प्रलोभन देकर प्रदेश की सता को हथियाना चाहती है और जनता इसको समाज रही है । कांग्रेस पार्टी को आमजन मानस के मुद्दों से कोई सरोकार नहीं है और पार्टी के नेता अपनी-अपनी डफली अपना-अपना राग बजा रहे हैं। कांग्रेस की गांरिटयों को पूर्व में प्रदेश की जनता झेल चुकी है।
कांग्रेस ने 2012 के अपने चुनावी घोषणा पत्र में बेरोजगार युवाओं को बेरोजगार भत्ता देने की गांरटी दी थी लेकिन पांच वर्षों के शासनकाल में उनके सरकार ने युवाओं के साथ छलावा किया और उनकी सरकार ने एक मंत्री ने अपनी सरकार के खिलाफ यात्रा निकाल दी थी जो आज भी प्रदेश की जनता को याद है। कांग्रेस नेताविहिन, दिशाविहिन और संगठनविहिन कुछ लोगों का समूह बन कर रह गई है, जिस पर अपने पुराने कार्यकर्ता ही रूष्ट है विश्वास नहीं कर रहे तो जनता कैसे करेगी ।
Recent Comments