दो दिन में उपमंडल संगड़ाह की चार पंचायतों में हुए उद्घाटन
News portals सबकी खबर (संगड़ाह)
हिमाचल सरकार के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी की अध्यक्षता में उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले जमा दो विद्यालय कोरग में जनमंच के आयोजन के दौरान स्थानीय कांग्रेस विधायक विनय कुमार द्वारा क्षेत्र में एक के बाद एक के बाद एक दो उद्घाटन किए गए। दोपहर 12 बजे जहां उन्होंने अंधेरी पंचायत में 10 लाख की लागत से बने मीटिंग हॉल व प्रांगण का उद्घाटन किया, वहीं करीब 2 बजे लुधियाना पंचायत में 5 लाख की लागत से बने धमास संपर्क मार्ग उद्घाटन किया। पंचायत द्वारा बनाए गया उक्त मार्ग पर हालांकि बस के लिए पास नहीं है |
मगर इस पर छोटे वाहन चल पड़े हैं। विधायक विनय कुमार ने कहा कि, क्षेत्र में अधिकतर विकास कांग्रेस कार्यकाल में हुए हैं। उन्होंने सूबे की भाजपा अथवा जयराम सरकार पर हिमाचल के पहले मुख्यमंत्री डॉ वाईएस परमार का विधानसभा क्षेत्र रहे रेणुकाजी अथवा उपमंडल संगड़ाह से विकास में भेदभाव के आरोप जड़े। कांग्रेस विधायक के पहले उद्घाटन के दौरान नेताओं द्वारा मास्क न पहनना भी चर्चा में रहा, हालांकि दूसरे उद्घाटन के दौरान काफी लोग मास्क पहने दिखे। जनमंच के दौरान हुए इन उद्घाटनों से ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अधिकारियों ने दूरी बनाए रखी, हालांकि इस दौरान पंचायत सचिव चंपा देवी व लेख राज मौजूद रहे।
इससे पूर्व शनिवार को कांग्रेस विधायक विनय कुमार ने सैंज पंचायत में साढ़े तीन लाख से निर्मित कला मंच तथा संगड़ाह पंचायत के गांव टिकरी में सामुदायिक रसोई का उद्घाटन को जनता को समर्पित की। विधायक विनय कुमार ने कहा कि, इस दौरान हाल ही बीजेपी में शामिल दो दर्जन कांग्रेस कार्यकर्ताओं की घर वापसी की गई तथा उन्हें विधिवत पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई गई।
Recent Comments