News portals-सबकी खबर (शिमला) दशकों से वंशवाद के आरोप झेल रही Congress Party ने Himachal में 1 साधारण परिवार से आने वाले HRTC Bus Driver के बेटे को Chief Minister बना डाला। पिछले 2 दिनों से हालांकि रामपुर रियासत के राजपरिवार से संबंध रखने वाली PCC President प्रतिभा सिंह के समर्थकों ने पर्यवेक्षकों के समक्ष विधायक दल की बैठकों के दौरान जमकर उन्हें CM बनाए जाने के समर्थन में जमकर नारेबाजी की, मगर पार्टी नैत्रित्व दबाव में नहीं आया।Grassroot worker कहलाने वाले Sukkhu इससे पहले NSUI व Youth Congress के State President तथा नगर निगम शिमला के पार्षद भी रह चुके हैं। 2 दिन की जद्दोजहद के बाद शनिवार को नादौन के MLA सुखविंदर सिंह सुक्खू को आला कमान द्वारा हिमाचल प्रदेश का नया Chief Minister घोषित कर दिया गया। विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद वह Governor of Himachal को सरकार बनाने का दावा भी सौंप चुके हैं और कल सुबह 11 बजे शपथ ग्रहण समारोह होना है। 2 दिन प्रदेश के लाखों लोगों की निगाहें CP पद को लेकर कांग्रेस हाइकमान के फैसले पर लगी रहीं। पर्यवेक्षकों द्वारा Sukhvinder Singh Sukkhu के नाम का ऐलान किए जाते ही हमीरपुर के नदौण व प्रदेश विभिन्न हिस्सों में उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई और जगह जगह विजय जुलूस भी निकाले। इसके साथ ही हिमाचल में नेता प्रतिपक्ष रहे MLA हरोली मुकेश अग्निहोत्री को उपमुख्यमंत्री बनाने का भी फैसला विधायक दल की बैठक मे हुआ।
गौरतलब है कि, हिमाचल में इस बार Congress ने हिमाचल की 68 मे से 40 पर बड़ी जीत हासिल की, मगर राजपरिवार कहलाने वाले प्रतिभा सिंह खेमे के दावे के चलते CM के चुनाव का पैंच फंस गया था। फिलहाल सुक्खू के चयन का फैसला पर्यवेक्षकों के अनुसार सर्वसम्मति से हुआ है, हालांकि भविष्य में गुटबाजी की आशंका भी राजनीति के जानकार जता रहे हैं।
Recent Comments