News portals-सबकी खबर (संगड़ाह) सिरमौर जिला के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह मे प्रदेश में Sukkhu अथवा Congress Government के सत्तासीन होने के बाद SDM, तहसीलदार, BDO तथा PWD के ExEn व SDO जैसे लगभग सभी विभागों के प्रमुख अधिकारियों के पद खाली किए जाने अथवा होने के लिए BJP नेता नारायण सिंह ने स्थानीय MLA व प्रदेश सरकार की कड़ी निन्दा की। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस ने सत्ता संभालते ही उक्त अधिकारियों के तबादले किए और इनकी जगह नए Officer की नियुक्ति न कर करीब 1 लाख की आबादी को परेशानी झेलने पर मजबूर किया। SDM न होने से जहां 2 माह से Driving Licence जैसे काम बंद है, वहीं लोक निर्माण विभाग के काम भी अधिशासी अभियंता व सहायक अभियंता न होने से बाधित है। उक्त अधिकारियों के अलावा Degree College Sangrah में जहां पूर्व सरकार के समय से ही Science व Comarce का 1 भी Assistant Professor नहीं है, वहीं Health Workers के 43 पद खाली होने से 18 स्वास्थ्य उपकेन्द्रों में लगभग ताले लगे हैं, जिन्हें नई सरकार ने खोलने की कोशिश नहीं की। कुछ दिन पहले महाविद्यालय के Annual Function में MLA खाली पद भरने का आश्वासन जरुर दे चुके हैं। गत नवंबर माह में हुए Assembly Election में Congress MLA विनय कुमार से 860 Vote से हारे नारायण सिंह ने स्थानीय छोटे कर्मचारियों को चंबा व कांगड़ा तक Transfer किया जाना व यहां Post vacant रखना भी कर्मचारी उत्पीड़न तथा दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। संगड़ाह में Electrical Division सहित रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के दर्जन भर संस्थान बंद करने के लिए भी नारायण ने राज्य सरकार की निन्दा की। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस की गुटबाजी व विधायक निधि बंद होने से यहां धेले भर का काम भी MLA नहीं कर पाए हैं और सरकार हल्के से भेदभाव कर रही है। गौरतलब है कि, गत 22 दिसंबर को संगड़ाह में Electricity Board के ExEn व SDO office तथा ददाहू में BDO Office बंद किए जाने के मुद्दे पर भी भाजपा विरोध प्रदर्शन भी कर चुकी हैं।
Recent Comments