ग्राम पंचायत घन्ड़ूरी के ग्राम पंचायत 11 परिवारों ने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस पार्टी का दामन थामा
News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
कांग्रेस विधायक विनय कुमार द्वारा शुक्रवार को उपमंडल संगड़ाह के दूरदराज के गांव तलांगना में करीब पौने तीन करोड़ की लागत से बने आठ किलोमीटर घन्ड़ूरी-तलांगना रोड का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद स्थानीय ग्रामीणों द्वारा आयोजित धन्यवाद समारोह की अध्यक्षता की गई। विधायक ने बताया कि, इस दौरान ग्राम पंचायत घन्ड़ूरी के ग्राम पंचायत 11 परिवारों ने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस पार्टी का दामन थामा। उक्त सड़क का निर्माण पूरा होने के बाद लोगों में ख़ुशी की लहर है तथा एसडीएम संगड़ाह द्वारा इस सड़क पर बस का ट्रायल भी किया जा चुका है।
विधायक विनय कुमार ने तलांगना में उपस्थित एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, दूरदराज के इस क्षेत्र के लिए सड़क का सपना उनके पिता एवं पूर्व विधायक डॉ प्रेम सिंह ने भी देखा था तथा तथा पिछली कांग्रेस सरकार में बतौर सीपीएस लोक निर्माण उन्होंने इस सड़क के लिए बजट का प्रावधान कर टेंडर करवाया। विनय कुमार ने कहा कि कुछ दिनों पूर्व इस सड़क के ट्रायल में बीजेपी नेता पहुंचे जिसमे उन्होंने विधायक प्राथमिकता द्वारा बनाई गई सड़क का श्रेय लेने का प्रयास किया। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तपेन्द्र चौहान, पीसीसी सदस्य यशपाल चौहान, महासचिव मित्र सिंह तोमर, स्वर्ण सिंह नेगी व बीडीसी सदस्य अंजना कमल आदि कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे।
Recent Comments