News portals-सबकी खबर (शिमला )
कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर बुधवार को अपनी ही पार्टी के नेताओं को नसीहत देते नजर आए। राठौर ने पार्टी पदाधिकारियों से अपने पद का ईमानदारी से निर्वहन करते हुए कहा है कि पार्टी और अपने पद के साथ उन्हें पूरा न्याय करना होगा और जो नहीं कर सकते, वे अपनी जगह दूसरों को आगे आने का मौका दें। यह समय पार्टी को आगे लाने और मजबूत करने का है, ऐसे में पार्टी के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय सहन नही होगा।
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्षों, विधानसभा प्रभारियों सचिवों, ब्लॉक अध्यक्षों, फ्रंट सगठनों के मुख्यों व कांग्रेस प्रवक्ताओं की एक संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करते हुए राठौर ने कहा कि उन्हें कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी, राहुल गांधी ने प्रदेश में संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी दे रखी है। उनका एजेंडा पार्टी को मजबूत बनाने व 2022 में कांग्रेस को सत्ता में लाने का है।
इसके लिए वह सब से सहयोग की अपेक्षा करते हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन से वह अपने लगभग दो साल के कार्यकाल में सफल हुए हैं। वहीं बैठक में तय किया गया कि 10 मार्च को शिमला के चौड़ा मैदान में सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन किया जाएगा। इस जनसभा में कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला, पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह सहित विधायक, पूर्व विधायक व पार्टी के सभी पदाधिकारी भाग लेंगे। राठौर ने कहा कि 31 मार्च तक सभी बूथ कमेटियों का गठन हरहाल में पूरा हो जाना चाहिए। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर विधानसभा के बाहर धरने पर भी बैठे। उन्होंने इस विधायकों के निलंबन को सरकार की एकतरफा कार्रवाई बताते हुए इसकी आलोचना की है।
Recent Comments