News portals-सबकी खबर (शिमला ) कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के बयान ने हिमाचल के सर्द मौसम में राजनीति गरमा गई है। बीते कुछ माह से संगठन की अनदेखी को लेकर शिमला से दिल्ली तक लगातार आवाज उठाती रहीं प्रतिभा सिंह संसद के शीत सत्र में शामिल होने की जगह अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर निकल गई हैं। बता दे की प्रदेश की सुक्खू सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर 11 दिसंबर को होने वाले समारोह से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और सांसद प्रतिभा सिंह अंजान हैं। उन्होंने कहा कि समारोह को लेकर सरकार ने मुझसे कोई चर्चा नहीं की, न ही मुझे विश्वास में लिया गया। जानकारी के अनुसार सोमवार को शिमला में पत्रकारों से बातचीत में प्रतिभा सिंह ने कहा कि प्रदेश में पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं की लगातार अनदेखी से 2024 की डगर मुश्किल होगी। उन्होंने बेबाकी से कहा कि संगठन के काम करने पर ही सरकार बनती है। सरकार के होते हुए संगठन को नजरअंदाज किया जाना ठीक बात नहीं है। अच्छा होता कि मुख्यमंत्री संगठन के साथ तालमेल को बनाए रखते। कहा कि वर्तमान में पार्टी कार्यकर्ता निराश हैं, उनके काम नहीं हो रहे। सुक्खू सरकार ने सीमित संसाधनाें से प्रभावितों को मदद पहुंचाई। आपदा राहत के लिए 4500 करोड़ का पैकेज देने के लिए सरकार बधाई की पात्र है।
Recent Comments