News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब ) विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की शेष पांच सीटों पर टिकटों का ऐलान नहीं हो पाया है। नामांकन दाखिल करने के लिए महज एक ही दिन बचा है और इन हालात में भी कांग्रेस की पांच सीटें फंसी हुई हैं। आखिरी क्षणों में किन्नौर, जयसिंहपुर, हमीरपुर, पावंटा साहिब और मनाली की सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा का इंतजार नेताओं को था, जो पूरा नहीं हो पाया है। पार्टी को सबसे बड़ा विवाद किन्नौर में झेलना पड़ा है। यहां गुरुवार देर रात तक नेगी निगम भंडारी को टिकट मिलने की बात चल रही थी, लेकिन हिमाचल के आला नेताओं ने मौजूदा विधायक जगत सिंह नेगी पर अड़े रहे। सूत्रों की मानें तो नेगी निगम भंडारी को टिकट देने पर प्रदेश के एक बड़े नेता ने इस्तीफा देने तक की धमकी पार्टी हाईकमान को दे दी। शुक्रवार को जिन अन्य सीटों पर चर्चा हुई है उनमें दूसरा बड़ा नाम जयसिंहपुर सीट का है।यहां यादविंद्र गोमा का टिकट फंसा हुआ है। पार्टी हाईकमान पर इस टिकट को बदलने का जबरदस्त दबाव था, लेकिन टिकट बदलने की स्थिति में गोमा को एडजस्ट करना मुश्किल हो रहा है। पावंटा साहिब में किरनेश जंग की टिकट पर सवाल उठ रहे थे। कांग्रेस ने यहां बगावत से बचने के लिए इस सीट पर फैसला नहीं लिया। इसके अलावा हमीरपुर और मनाली के टिकट पर भी मंथन हुआ है। संभावना जताई जा रही थी पार्टी हाईकमान देर रात तक सभी पांचों सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर सकती है, लेकिन विवाद बढऩे के बाद लिस्ट सार्वजनिक नहीं की गई।
कांग्रेस फंसी ,किन्नौर, पांवटा साहिब, मनाली, हमीरपुर और जयसिंहपुर कि नहीं आई लास्ट लिस्ट

Recent Comments