News portals-सबकी खबर (शिमला)
हिमाचल प्रदेश की सरकार को जगाने के लिए आठ सितंबर को चौड़ा मैदान में कांग्रेस विरोध -प्रदर्शन करेगी |व्यापत भ्रष्टाचार बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई व जनसमस्याओं को लेकर प्रदेश कांग्रेस चौड़ा मैदान में विरोध-प्रदर्शन करने जा रही है । इस प्रदर्शन में प्रदेश भर के सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता भाग लेंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि लोगों की समस्याओं को लेकर सरकार के आंख, कान खोले जाएं। उन्होंने आरोप लगाया कि जयराम सरकार प्रदेश की समस्याओं पर अंधी, गूंगी और बहरी बन कर बैठी है। विधानसभा के दौरान कांग्रेस का यह धरना-प्रदर्शन प्रदेश सरकार को जगाने का संघर्ष है।
राठौर ने कहा है कि अढ़ाई साल के इस कार्यकाल में प्रदेश सरकार की कोई भी उपलब्धि नहीं है। पहले दो साल सरकार ने ऐसे ही बिता दिए, अब कोविड-19 के चलते सरकार के हाथ-पैर खड़े हो गए हैं। एक तरफ प्रदेश में किसान, बागबान अपनी किस्मत पर रो रहे हैं, तो दूसरी तरफ कारोबारी हताशा में हैं।
सरकार ने इस दौरान किसी को भी कोई भी राहत या आर्थिक मदद नहीं दी, उल्टे टैक्स लगाकर लोगों को लूटने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। बिजली हो या पानी के बिल, हाउस टैक्स हो या अन्य कोई भी टैक्स, सब धड़ाधड़ वसूलने के नोटिस कारोबारियों के साथ-साथ सभी लोगों को दिए जा रहे हैं, जबकि सरकार को पता है कि पिछले चार महीनों से लगातार लोगों को किस अवस्था से गुजरना पड़ रहा है।
Recent Comments