News portals-सबकी खबर (शिलाई )
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में बीते दिनों भाजपा सत्ता पक्ष तथा विपक्ष में हुई तीखी नोंकझोंक व पेट्रोल, डीजल व गैस की दिन प्रतिदिन बढ़ रही कीमतों व महंगाई के विरोध में शिलाई कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को शिलाई में मंडल अध्यक्ष सीता राम शर्मा की अध्यक्षता में धरना-प्रदर्शन किया तथा शिलाई बाजार में एक रैली निकाली गई। यह रैली लोनिवि के विश्राम गृह से नाया रोड चौक तथा वापिस लोनिवि के विश्राम गृह तक निकाली गई।

रैली के दौरान शिलाई बाजार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार व केंद्र सरकार विरोधी नारेबाजी की तथा मांग की है कि कांगे्रस विधायकों पर दर्ज किया गया मुकद्दमा सरकार वापस ले तथा विधायकों का निलंबन रद्द किया जाए अन्यथा कांगे्रस कार्यकर्ता ओर उग्र आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे।
इस धरना प्रदर्शन में कांग्रेस मंडल अध्यक्ष सीता राम शर्मा, हरि राम शास्त्री, जितेंद्र राणा, भारत भूषण मोहिल, रंजीत नेगी, अरुण राणा, रविंद्र राणा, विकास कन्याल, रमेश देसाई, शशि कपूर, दिनेश, मस्त राम पराशर, जयपाल, रमेश नेगी, नारायण शर्मा, हाटी इंद्र राणा, गीता राम, खतर सिंह, रण सिंह, रतन सिंह, दुला राम राणा, पंकज सिंह, टिंकू जिंटा, वीर सिंह चौहान, भीम सिंह प्रधान, चमेली देवी जिप सदस्य, गुरुदत्त चौहान, पंकज पंडित, जगत पुंडीर, जगत शर्मा, कुंदन आदि सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Recent Comments