News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
ज़िला सिरमौर आइटी एवं सोशल मीडिया ज़िला संयोजक विकेश तोमर ने कहा की कांग्रेस के कुछ अनुभवहीन ओर अनपढ़ लोग खुद को हीरो बनाने के लिए सोशल मीडिया पर बेतुकी बयानबाज़ी करने में आजकल व्यस्त हैं। आए दिन कांग्रेस कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर अभद्र टिपणियाँ कर रहे है जिस से राजनीति का स्तर गिरता जा रहा है। कांग्रेस कार्यकर्ता अपनी इन हरकतों से बाज़ आए नहीं तो कहने ओर करने के लिए हमारे पास भी बहुत कुछ है। विकेश तोमर ने कहा कि सोशल मीडिया का उपयोग सकारात्मक रूप से करना चाहिए।
अगर सरकार ने कुछ ग़लत फ़ैसले लिए है तो ज़रूर उसका विरोध करे क्योंकि विपक्ष इसी लिए होता है पर इसका यह मतलब नहीं की आप कुछ भी अनाप शनाप लिखते जाओ। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस कार्यकर्ता को चर्चा करनी है तो तथ्यों के साथ आए ओर कांग्रेस के पिछले पाँच साल ओर जयराम सरकार के अभी तक के कार्यकाल पर बात करे या केंद्र सरकार की पहले ओर मोदी सरकार के कार्यकाल पर चर्चा करे। पर कांग्रेस के कुछ सिरफिरे लोग लगातार सोशल मीडिया भाजपा नेताओं ओर महिला कार्यकताओं के ख़िलाफ़ अनाप शनाप ओर अभद्र टिप्पणियाँ करके अपने आप को हिरो समझने की नापाक कोशिश कर रहे है।
सोशल मीडिया में सिर्फ़ राजनेतिक पार्टियाँ नहीं बहुत बड़ा एक युवा वर्ग ओर बुद्धिजीवी वर्ग भी जुड़ा हुआ है, इस लिए ऐसी अभद्र भाषा से हमारे परिवार ओर समाज पर केसा असर पड़ता है, कांग्रेस कार्यकर्ता को यह समझने की बहुत आवश्यकता है। अंत में उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए कहा की उतना ही बोला जाए जितना वापस सुन सके, कांग्रेस इस सब चीज़ों से बाज़ आए नहीं जवाब देने में हम सक्षम हैं।
Recent Comments