News portals -सबकी खबर (संगड़ाह) सुखविंद्र सिंह सुक्खू बतौर मुख्यमंत्री आज पहली बार अंतर्राष्ट्रीय मेला रेणुका जी में पंहुचे। भगवान परशुराम की पालकी को कांधा लगाने की परम्परा निभाने साथ साथ उन्होंने मां रेणुका की पूजा अर्चना भी की। CM ने इससे पूर्व आज सिरमौर जिला के पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के भूरेश्वर महादेव मंदिर में शीश नवाया तथा मेले का शुभारंभ किया। उन्होंने मंदिर परिसर में भगवान शिव की नई प्रतिमा का अनावरण करने के अलावा वन क्वागधार हैलीपैड का भी लोकार्पण किया। क्षेत्र के पहले प्रवास के दौरान CM का Helicopter की उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले स्थानीय विधायक एवं Deputy Speaker विनय कुमार के गांव माईना में Landing हुई। विनय कुमार के विदेशी दौरे पर होने के चलते यहां MLA नाहन अजय सोलंकी व स्थानीय Congress Leader बृजराज ठाकुर तथा तपेंद्र चौहान आदि ने पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ CM का स्वागत किया और जिला प्रशासन के अलावा MLA के पुत्र व PSO भी स्वागत के लिए मौजूद रहे। MLA नाहन के अलावा बृजराज ठाकुर व तपेंद्र चौहान भी माईना से CM की गाड़ी में रेणुका जी पंहुचे। हैलिपैड से निकलने के दौरान मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल Police की 1 गाड़ी व SDM संगड़ाह की गाड़ी की टक्कर भी चर्चा में रही।