News portals सबकी खबर
हिमाचल प्रदेश में अप्रैल और मई का बिजली बिल नहीं चुकाने वाले उपभोक्ताओं के अब कनेक्शन काटे जाएंगे। तीस जून तक बिल जमा करवाने को दी विशेष छूट समाप्त होते ही बिजली बोर्ड ने डिफाल्टरों की सूची बनाना शुरू कर दिया है। कोरोना संकट के बीच करीब 550 करोड़ के बिजली बिल अभी तक जमा नहीं हुए हैं। हिमाचल में कई घरेलू, औद्योगिक और व्यावसायिक उपभोक्ताओं ने अभी तक बिल जमा नहीं करवाए हैं। बीते दिनों इन उपभोक्ताओं को बोर्ड ने नोटिस जारी कर चेतावनी भी जारी की थी।
बिजली बोर्ड प्रबंधन के अनुसार बिल जमा करवाने की आखिरी तारीख के बाद 15 दिनों के भीतर बिल जमा नहीं करवाने वालों के कनेक्शन काटे जाते हैं। मार्च में लॉकडाउन लगने के चलते बोर्ड ने लोगों की आर्थिकी प्रभावित होने के चलते तीस जून तक इस नियम के तहत कार्रवाई नहीं की। अब बिल की राशि जमा न होने से बोर्ड को आर्थिक नुकसान हो रहा है। अन्य खर्च पूरा करना मुश्किल हो गया है।
ऐसे में बिल जमा न करवाने वाले उपभोक्ताओं की सूची बनाने के निर्देश फील्ड अधिकारियों को जारी किए हैं। आने वाले दो सप्ताह के भीतर बिल जमा नहीं करवाने वालों के कनेक्शन काटने का काम प्रदेश में शुरू हो जाएगा। बिजली बोर्ड के प्रबंध निदेशक आरके शर्मा ने बताया कि सरकार ने लॉकडाउन अवधि के दौरान सभी श्रेणियों के उपभोक्ताओं को कई तरह की रियायतें दी हैं। इसके बावजूद कई उपभोक्ताओं ने अभी तक बिजली बिल जमा नहीं करवाए हैं। ऐसे उपभोक्ताओं की सूची बनाना शुरू कर दिया है
Recent Comments