अढ़ाई करोड़ का मार्ग लंबित होने पर ग्रामीणों ने उपायुक्त को भेजी शिकायत
News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह के अंतर्गत निर्माणाधीन 5 किलोमीटर लंबे अंधेरी-जबड़ोग संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य पिछले 4 साल में पूरा होने पर ग्रामीणों ने ठेकेदार व विभाग के प्रति नाराजगी जताई। शुक्रवार को ग्रामीणों द्वारा इस बारे उपायुक्त सिरमौर तथा लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को भी शिकायत की गई। अधिशासी अभियंता संगड़ाह के पास प्रतिनिधिमंडल लेकर पंहुचे हरदेव, अजय कुमार, बालक राम, विरेन्द्र कुमार, हेत राम व दुर्गा दत्त आदि ने पत्र की प्रति के साथ यहां जारी बयान में कहा कि, उक्त अधिकारी कार्यालय से बाहर होने के चलते उन्होंने मौजूद कार्यालय सहायक को शिकायत पत्र सौंपा।
शिकायत पत्र की प्रति जारी करते हुए ग्रामीणों ने यहां जारी बयान में कहा, पीएमजीएसवाई के तहत बनने वाले इस मार्ग के लिए करीब 5 वर्ष पूर्व अढ़ाई करोड़ का बजट स्वीकृत हो चुका है, मगर इसके बावजूद ठेकेदार विभाग की लापरवाही के चलते काम लंबित है। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता आरके शर्मा बताया कि, मार्ग का निर्माण कार्य लंबित रखे जाने वाले के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि, इसके अलावा उक्त ठेकेदार एक करोड़ 29 लाख की लागत से निर्माणाधीन मंडोली-लुधियाना मार्ग को पक्का किए जाने का काम भी लंबित रखे हुए हैं।
अधिशासी अभियंता आरके शर्मा ने कहा कि, अंधेरी-जबड़ोग मार्ग का निर्माण कार्य लंबित रखने वाले ठेकेदार के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि, नोटिस जारी करने के बाद ठेकेदार को पेनल्टी भी की जा चुकी है।
Recent Comments