प्रेम कुमार धूमल द्वारा 13 अक्तूबर, 2011 को संगड़ाह अस्पताल भवन का किया गया था शिलान्यास
News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में संबंधित अधिकारियों, ठेकेदार तथा सरकार की लापरवाही से 9 साल बाद भी अस्पताल भवन का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका। भवन निर्माण की अवधि 2 साल निर्धारित की गई थी। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल द्वारा 13 अक्तूबर, 2011 को संगड़ाह अस्पताल भवन का शिलान्यास किए जाने के बाद आज तक यह भवन मरीजों अथवा जनता के काम नहीं आ सका। शुरुआती 7 वर्षों तक जहां यह भवन राजस्व व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों तथा ठेकेदार की बदौलत लंबित रहा, वहीं अब स्वास्थ्य निदेशालय से करीब 2 करोड़ का शेष बजट न मिलने से फिनिशिंग व बिजली-पानी संबंधी कार्य शेष हैं। READ ALSO धनोटू चौक में मेला बाजार सजाने से व्यापार मंडल महादेव खफा विपक्ष की भूमिका से भटक गई है
कांग्रेस लोक निर्माण विभाग के संबंधित अधिकारियों के अनुसार अस्पताल भवन का 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है। भवन निर्माण कार्य लंबित रहने से जहां इसकी लागत 5 करोड़ से बढ़कर 7 करोड़ हो गई, वहीं लिंक रोड पर बड़े पैमाने में अतिक्रमण भी हुआ है। अस्पताल भवन तक जहां गत माह तक निर्माण सामग्री के ट्रक अथवा टिप्पर जा रहे थे, वहीं अब अतिक्रमण के बाद यहां छोटी गाडिय़ां भी मुश्किल से निकल पा रही हैं। ADVERTISEMENT लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संगड़ाह रतन शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पताल भवन के लिए करीब 2 करोड़ का बजट दिया जाना शेष है। उन्होंने कहा कि 2 करोड़ का अतिरिक्त बजट मिलते ही एक माह के भीतर यहां बिजली, पानी व लिफ्ट की व्यवस्था हो जाएगी। सहायक अभियंता आरके शर्मा ने कहा कि गत माह से अस्पताल परिसर में अतिक्रण करने वालों के एड्रेस पता नहीं चले हैं और इन दिनों यहां काम बंद है।
Recent Comments