News portals-सबकी खबर (सँगड़ाह)
बारह साल से केवल सरकारी फाइलों में ही बन रहे किंकरी देवी पार्क का वास्तविक Construction Work आखिर शनिवार से शुरू हो गया। National Award विजेता किंकरी देवी के पौत्र एवं संगड़ाह पंचायत के Ward Member बिजेंद्र सिंह की देखरेख में BDO संगड़ाह द्वारा उक्त निर्माण कार्य करवाया रहा है। शनिवार को आधा दर्जन मजदूरों द्वारा पार्क की बाहरी दीवार के लिए जमीन तैयार करने का काम शुरू किया गया। Rural Development and Panchayati Raj Department के Junior Engineer यशपाल ने बताया कि, पूरा काम Manually किया जाएगा।
लगभग 30 लाख की लागत से बनने वाले इस पार्क के लिए अब तक उपलब्ध करीब 12,70,000 रूपए के Budget के मुताबिक इसका प्रारम्भिक निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा। संबंधित कर्मचारियों के अनुसार Deputy Commissioner द्वारा गत सप्ताह दिए गए निर्देशों के बाद उपलब्ध बजट के मुताबिक Park का Site Development का कार्य शुरू किया जा चुका है।
हरिजन लीग की हिमाचल प्रदेश Unit की शिकायत के बाद Prime Minister द्वारा 1 अगस्त 2016 को दिए गए निर्देशों के बाद हांलांकि उक्त पार्क के लिए संगड़ाह में दो बीघा Land तथा शुरूआती बजट का प्रावधान हो चुका था, मगर निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ था। 28, जुलाई, 2018 को तत्कालीन उपायुक्त सिरमौर द्वारा उक्त पार्क के लिए जारी 10 लाख के शुरुआती बजट को जहां पहले BDO संगड़ाह को भेजा गया, वहीं 30 लाख का एस्टीमेट तथा 3D Map तैयार होने के बाद इसे HIMUDA को Transfer किया गया। हिमुडा द्वारा इसी पार्क का 55 लाख का Estimate तैयार किए जाने के बाद वर्तमान Deputy Commissioner के निर्देशानुसार इस साल इसे एक बार फिर खंड विकास अधिकारी संगड़ाह को ट्रांसफर किया गया।
हाल ही में SDM civil Sangrah के माध्यम से इसके लिए 3 लाख का अतिरिक्त बजट भी खंड विकास कार्यालय को स्थानान्त्रित हो चुका है, हालांकि करीब 30,000 की राशि थ्री डी नक्शा बनाने पर खर्च हो चुकी है। पार्क का निर्माण कार्य शुरू न होने को लेकर विभिन्न स्थानीय संगठनों द्वारा एसडीएम संगड़ाह तथा Email के माध्यम से गत 17 जुलाई को दूसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजा गया। उक्त पार्क का निर्माण कार्य शुरू करने के लिए किंकरी देवी पार्क समिति के अध्यक्ष विजय आजाद व सचिव बिजेंद्र सिंह तथा SHARA, हरिजन लीग व SVM आदि गैरसरकारी संगठनों ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व उपायुक्त सिरमौर का धन्यवाद किया।
उन्होंने Government of Himachal Pradesh से जल्द शेष बजट उपलब्ध करवाने की भी appeal की। वर्ष 1994 में जिला सिरमौर में चल रही 71 अवैध व Unscientific Limestone Mines को बंद करवाने तथा 1998 में चीन के बिजिंग में पांचवें अंतरराष्ट्रीय महिला सम्मेलन का शुभारंभ करने के लिए जानी जाने वाली किंकरी देवी को पूर्व Prime Minister अटल बिहारी वाजपेई द्वारा स्त्री शक्ति राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।उधर, BDO संगड़ाह तथा संबंधित कनिष्ठ अभियंता ने बताया कि, मौजूदा बजट के मुताबिक Park का निर्माण कार्य शुरू किया जा चुका है।
Recent Comments