News portals-सबकी खबर (शिमला)
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि राज्य में प्री-फैब्रिकेटिड कोविड केंद्रों का निर्माण शीघ्र पूरा किया जाएगा। केंद्र सरकार ने राज्य को सात ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत किए हैं। उन्होंने उपायुक्तों को इन्हें स्थापित करने के लिए जमीन चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं। मरीजों के बेहतर इलाज के लिए कोविड वार्ड के प्रभारी के रूप में एक वरिष्ठ अधिकारी को नियुक्त करके अस्पतालों में फुलप्रूफ व्यवस्था करने का भी निर्णय लिया है।
सीएम ने उपायुक्तों को कोविड रोगियों के परीक्षण और उपचार के लिए निजी अस्पतालों और प्रयोगशालाओं को भी शामिल करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि होम आइसोलेशन के तहत रह रहे एसिंप्टोमेटिक रोगियों के उपचार के लिए उचित प्रोटोकॉल अपनाया जाना चाहिए। इन रोगियों के लिए पल्स ऑक्सीमीटर की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध की जाए, जिससे खून में ऑक्सीजन की मात्रा की नियमित निगरानी हो सके। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ चिकित्सक वार्ड के कम से कम तीन राउंड सुनिश्चित करें।
Recent Comments