News portals-सबकी खबर (काँगड़ा)
मुख्य चिकित्सा अधिकारी गुरूदर्शन गुप्ता नेे लोगों से अपील करते हुए कहा कि खांसी, बुखार, जुकाम जैसे लक्षणों को हल्के में न लें। ऐसी स्थिति में तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान में या हेल्पालाईन नम्बर- 104 या 1077 पर सम्पर्क करें। साथ ही उन्होंने कहा की बहुत से रोगी देरी से गम्भीर अवस्था में अस्पताल में पहुंचे और यथासम्भव प्रयासों के बावजूद इन रोगियों को न बचाया जा सका। उन्होंने कहा कि इस महामारी से निपटने के लिए सरकार और विभाग ने व्यापक प्रबंध किए हैं।
जांच प्रक्रिया का विस्तार किया गया है और अब रैपिड एंटिजेन टेस्ट भी उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि विभाग प्रत्येक व्यक्ति की जांच व उपचार सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति कोविड-19 रोगी की सम्पर्क में आए तो वे तुरंत स्वयं को क्वारंटीन करना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्तियों द्वारा छुपाई गई जानकारी स्वयं उनके और उनके परिवार के लिए घातक हो सकती है।
Recent Comments