News portals-सबकी खबर (शिमला )
देश और प्रदेश में कोरोना से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को प्रदेश में कोरोना से नौ मरीजों की मौत हुई है। नेरचौक मेडिकल कॉलेज मंडी में कोरोना से पांच मरीजों की मौत हुई है। हमीरपुर के टिक्कूबरोट के 84 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग, हमीरपुर के 66 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग, कुल्लू के वार्ड नंबर नौ हनुमारी बाग के 74 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग, खनियारा धर्मशाला के 54 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति और मंडी के बल्ह के सियोइहल निवासी 66 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग ने दम तोड़ा है।
टांडा अस्पताल में कोरोना से चार मरीजों की मौत हुई है। पालमपुर के 53 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति, नूरपुर के 74 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग, निशमबडो के 84 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग और चलौर के 42 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति ने टांडा अस्पताल में दम तोड़ दिया।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा सचिव भी कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। तपोवन में शीत सत्र की तैयारियों के लिए वह धर्मशाला आते जाते रहे। कांगड़ा में कोरोना संक्रमण के 70 नए मामले सामने आए हैं। मंडी जिले में आयुर्वेदिक संस्थान पंडोह के पांच डॉक्टर, एसई आईपीएच, एसई पीडब्ल्यूडी, नेरचौक मेडिकल कॉलेज में वरिष्ठ प्रवक्ता मेडिसन, पंडोह बटालियन के 19 जवान और हटली थाने के सभी पुलिस कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मंडी जिले में कोरोना संक्रमण के 85 नए मामले सामने आए हैं। कुल्लू में डीएसपी बंजार भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। चंबा में 31 और सिरमौर में 6 नए मामले आए हैं।
Recent Comments