News portals-सबकी खबर (शिमला )
ठेकेदार एसोसिएशन ने पूरे प्रदेश में सोमवार से काम रोकने का फैसला किया है। तमाम एसोसिएशन इस हड़ताल के पक्ष में आ गए हैं। ठेकेदार एसोसिएशन विंटर फील्ड ठेकेदार एसोसिएशन चतुर्थ सर्किल के अध्यक्ष भूपेंद्र नरवाल ने कहा कि ठेकेदार वेलफेयर एसोसिएशन ने सात फरवरी से हड़ताल का निर्णय लिया है और उनका संगठन इसका समर्थन करता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में अब तमाम कार्य रोक दिए जाएंगे। ठेकेदार विकासात्मक कार्यों को अपनी मशीनरी या मजदूर नहीं देंगे। इसके अलावा किसी भी टेंडर प्रक्रिया में भाग नहीं लेंगे।
इसका फैसला बैठक के बाद लिया गया है। इसके साथ ही नगर निगम ठेकेदार यूनियन ने भी हड़ताल में शामिल होने का ऐलान कर दिया है। यूनियन के अध्यक्ष पीएन शर्मा ने बताया कि ठेकेदार एसोसिएशन ने पूरे हिमाचल में काम को सात फरवरी से बंद करने का निर्णय लिया है। उनकी एसोसिएशन इसका समर्थन करती है। लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार इस हड़ताल में शामिल होंगे और निगम की परिधि में चल रहे तमाम कार्य रोक दिए जाएंगे।
बता दे कि ठेकेदारों को डब्ल्यू और एक्स फार्म देने के आदेश जारी किए गए हैं। इन फार्म के बगैर पेश किए गए बिल विभाग में पास नहीं हो रहे हैं। पूर्व में ठेकेदार केवल जीएसटी के साथ बिल पेश कर रहे थे, लेकिन अब डब्ल्यू और एक्स फार्म के बगैर बिल पास नहीं किए जा रहे हैं। इस वजह से प्रदेश भर में ठेकेदारों के करीब 300 करोड़ रुपये के बिल फंस गए हैं। यह तमाम बिल ऐसे हैं जो जीएसटी के साथ जमा किए गए थे। इस मामले में विपक्ष भी प्रदेश सरकार पर हमलावर बना हुआ है।
जबकि प्रदेश सरकार की ओर से जल्द कदम उठाए जाने की बात कही जा रही है। प्रदेश में भारी बर्फबारी को देखते हुए ठेकेदार एसोसिएशन ने दो दिन के लिए हड़ताल को टाल दिया था, जबकि अब सोमवार से यह हड़ताल दोबारा शुरू हो जाएगी। ठेकेदार एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष सतीश कुमार बिज ने कहा कि हड़ताल में सभी संगठनों ने समर्थन की बात कही है। जब तक ठेकेदार एसोसिएशन की बात नहीं मानी जाती, हड़ताल जारी रहेगी।
Recent Comments